पतंजलि, परिधान के शोरूम उद्घाटन के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को मतदान का अधिकार नहीं देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने की भी अनुमति भी नहीं देनी चाहिए। उन्हें सरकारी नौकरी भी नहीं मिलनी चाहिए। रामदेव ने कहा कि वर्तमान में राजनीति असहिष्णुता के चरम पर है। पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ देश की सबसे शक्तिशाली पार्टी है।
दरअसल, योग गुरु स्वर्ण जयंती नगर में पतंजलि ,परिधान, के शोरूम के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। यहां उन्होंने कहा कि कपड़ों की इस चेन में छोटे बड़े से लेकर जिंदगी की जरूरत का हर परिधान उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद हमने राजनीतिक आजादी तो हासिल कर ली, लेकिन आर्थिक आजादी अभी बाकी है। इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए रामदेव ने कहा कहा कि यदि कोई दो से अधिक संतान करता है तो उसे सरकारी सुविधाओं से वंचित रखने के साथ ही मतदान करने का अधिकार भी नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को स्कूलों, अस्पतालों का उपयोग करने से भी रोक देना चाहिए।
इस दौरान योग गुरु ने प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव बनाने पर कहा कि ये कांग्रेस के अंदर की बात है। उन्होंने कहा कि राजनीति की जंग में अखाड़े में पहलवान मजबूत होने चाहिए, तभी जीत व हार में मजा आता है। इसके अलावा बाबा रामदेव ने कहा कि वैदिक शिक्षा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बोर्ड के गठन की मांग की थी। जिस पर फैसला आने की उम्मीद है।

