Lok Sabha Elections: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी पर सरकार पर चुन-चुनकर वार किए। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर इलेक्टोरल बॉन्ड से लेकर अडानी, महंगाई, बेरोजगारी और भागीदारी को लेकर सवाल उठाए।
इस दौरान एक ऐसा भी वाकया सामने जब राहुल गांधी ने पत्रकार के पूछे गए सवाल पर ही चुटकी ले ली। यह घटनाक्रम उस वक्त सामने आया जब राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
उसी वक्त एक पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा कि लोग तो गुजरात छोड़कर पीएम बनने के लिए बनारस आते हैं, आप वायनाड चले गए? क्या अमेठी या रायबरेली से आप लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?
पत्रकार का यह सवाल सुनते ही राहुल गांधी ने कहा, ‘ये बीजेपी वाला Question है। ओपनिंग बॉल बीजेपी Question। Very Good। शाबाश।’
इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि देखिए यह सब सीईसी का फैसला होता है। जो भी मुझे ऑर्डर मिलेगा, मैं वो करूंगा। हमारी पार्टी में यह सब फैसले सीईसी की मीटिंग में लिए जाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पहला बीजेपी का Question, Good Question।
राहुल गांधी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि मीडिया को दबाने का इंदिरा गांधी का डीएनए राहुल गांधी में और अधिक उग्र रूप में परिवर्तित हो गया है, जहां उन्हें लगता है कि खुले तौर पर पूछे गए सभी सवाल बीजेपी प्रायोजित हैं।
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि यह सवाल वृंदा करात जी सहित वामपंथी नेताओं द्वारा उठाया गया था जब उन्होंने एनी राजा जी को मैदान में उतारा था, क्या राहुल यह कह रहे हैं कि वामपंथ भाजपा के समान है! यदि हां तो उनके साथ गठबंधन क्यों? ऐसा लगता है कि प्रेस पर हमला करने का इंदिरा जी का डीएनए राहुल बाबा को भी दे दिया गया है।
आगामी लोकसभा चुनावों पर बोलते हुए राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि भाजपा को लगभग 150 सीटें मिलेंगी और विश्वास जताया कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा, ”मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता। 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि बीजेपी लगभग 180 सीटें जीतेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी। हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है और हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।