मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आयोजित संत रविदास महाकुंभ मेले में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई। छतरपुर भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश महामंत्री दिलीप अहिरवार द्वारा स्थानीय मेला ग्राउंड पर आयोजित इस मेले में एक कार्यकर्ता को मंच से उतार कर जमकर पीटा गया। इतना ही नहीं मारपिटाई के दौरान मंच पर बीजेपी सांसद उदित राज, कई मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कई मंत्रियों और नेताओं के सामने ही कार्यकर्ता की जमकर पिटाई कर दी गई। इस मारपीट का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे कई सारे लोग मिलकर एक युवक की पिटाई कर रहे हैं। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस विवाद को शांत कराया। रिपोर्ट्स है कि इस कार्यक्रम में उदित राज को आमंत्रित नहीं किया गया था, लेकिन वह आ गए थे। इसी कारण से दिलीप अहिरवार के समर्थकों ने मुकेश अहिरवार नाम के युवक की पिटाई कर दी।

वहीं जब उदित राज से मारपीट को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने इसे छोटी-मोटी घटना करार दे दिया। साथ ही यह भी कहा कि हो सकता है कि युवकों के बीच आपस में कुछ बात हुई हो, जिसे लेकर मारपीट की गई हो। उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि नौजवानों में आपस में कोई विवाद रहा हो। इसके अलावा मुझे तो कोई कारण समझ नहीं आ रहा है। मैं कोशिश करूंगा मामले को समझने की।’ वहीं युवक ने साफतौर पर कहा है कि कार्यक्रम संचालकों ने उसे इसलिए पीटा क्योंकि वह उदित राज को मंच पर लेकर आया था। युवक के बयान पर जब राज से सवाल किया गया तब उन्होंने साफ कह दिया कि उनके कारण कोई झगड़ा नहीं हुआ। दिलीप अहिरवार ने भी इस मामले को छोटी-मोटी घटना कहा है।

रविदास महाकुंभ मेला केवल मारपीट को लेकर विवादों में नहीं है बल्कि यह भी खबर है कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया गया था। अहिरवार से जब बिजली चोरी के बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अहिरवार द्वारा हर साल संत रविदास महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार आयोजित हुए इस कार्यक्रम में दिल्ली से सांसद उदित राज, प्रदेश के मंत्री अंतर सिंह आर्य, राज्य मंत्री ललिता यादव सहित कई जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद रहे।