महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अपराध की घटनाओं के सामने आने के बीच सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली की स्थिति में सुधार हुआ है। एक नए सर्वेक्षण के मुताबिक छुट्टियों में घूमने-फिरने या काम के लिए बाहर निकलने के लिहाज से दिल्ली की स्थिति पहले की तुलना में बेहतर हुई है।
मानव विकास संस्थान (आइएचडी) के सर्वेक्षण ‘मेकिंग इंडिया सेफ एंड इनक्लूसिव (पर्सपेक्टिव फ्राम साउथ एशिया) के मुताबिक 80 फीसद लोगों ने दिन में काम करने या घूमने फिरने की लिहाज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को सुरक्षित बताया है, जबकि 84 फीसद लोगों का कहना है कि उन्हें यहां रात के समय काम पर जाने में भय लगता है।
सर्वेक्षण में पटना में 66.7 फीसद लोगों का कहना है कि उन्हें अपने आसपास सुरक्षित महसूस होता है और दिन में काम करने या घूमने में सुरक्षा का आभास होता है। जबकि 65 फीसद लोगों को यह शहर रात में असुरक्षित महसूस होता है। इस सर्वेक्षण में कनाडा के इंटरनेशनल रिसर्च सेंटर और ब्रिटेन के डिपार्टमेंट फार इंटरनेशनल डेवेलपमेंट ने सहयोग किया। सर्वेक्षण में दिल्ली और पटना के 3200 से अधिक परिवारों ने हिस्सा लिया।
वहीं मुंबई में करीब दो हजार परिवार और अमदाबाद में 1500 परिवारों ने हिस्सा लिया। मुंबई में 81 फीसद लोग दिन में सुरक्षित महसूस करते हैं जबकि अमदाबाद में 78 फीसद लोग सुरक्षित महसूस करते हैं। सर्वेक्षण में मुंबई की ज्यादा महिलाओं ने इस शहर को सुरक्षित बताया है। सर्वेक्षण में 37 फीसद महिलाओं ने कहा कि उन्हें अकेले यात्रा करने में दिक्कत नहीं है लेकिन वह अपनी सुरक्षा का ध्यान रखती हैं।
