दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में सोमवार देर रात घरेलू विवाद में एक महिला ने अपने पति की जीभ को काट डाला। घटना क्षेत्र के निवाड़ी चौकी के अंतर्गत संजयपुरी इलाके की है। पीड़ित युवक विपिन (26) मोदीनगर की एक फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी शादी मई 2025 में मेरठ के मलियाना निवासी ईशा से हुई थी। विपिन अपनी पत्नी ईशा और मां गीता के साथ रहता है। सोमवार रात ईशा ने खाना बनाया था। खाना खाने के बाद मां गीता अपने कमरे में चली गईं, जबकि विपिन और ईशा ऊपर के कमरे में थे।

रात करीब 11 बजे के बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई। गीता ने इसे रोजमर्रा का पारिवारिक विवाद समझकर बीच में दखल नहीं दिया। लेकिन रात लगभग एक बजे विवाद अचानक हिंसक हो गया। आरोप है कि इसी दौरान ईशा ने गुस्से में विपिन की जीभ दांतों से काट ली। जीभ कटते ही विपिन दर्द से चीखता हुआ नीचे आया और मां को पूरी घटना बताई।

हरदोई पुलिस स्टेशन में हत्या: पत्नी के प्रेमी संग जाने से नाराज था पति, थाने में ही कर दी वारदात; आरोपी गिरफ्तार

विपिन खून से लथपथ था। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। परिजन तुरंत उसे मोदीनगर के जीवन अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ के सुभारती अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन कटी हुई जीभ को भी साथ लेकर अस्पताल पहुंचे। फिलहाल विपिन बोलने की हालत में नहीं है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद ही आगे की स्थिति साफ हो पाएगी।

मंगलवार सुबह जैसे ही घटना की जानकारी फैली, इलाके में भीड़ जुट गई। इसी दौरान ईशा के परिजन भी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शुरुआती जांच में विवाद की वजह खाना बनाने को लेकर बताई जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

एक प्रेम कहानी का खूनी अंत : 3 साल का अफेयर, मंदिर में शादी और फिर ‘ऑनर किलिंग’; एटा हत्याकांड की पूरी कहानी

पीड़ित युवक के पिता का आरोप है कि ईशा शादी से खुश नहीं थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि ईशा दिनभर मोबाइल पर बात करती रहती है और रील बनाती है। यह भी आरोप है कि वह शराब और सिगरेट का नशा करती है। इन आरोपों को लेकर पिछले आठ महीनों में सात बार पंचायत हो चुकी है, लेकिन आदतों में कोई सुधार नहीं आया।

मोदीनगर के एसीपी अमित सक्सेना के मुताबिक पीड़ित युवक की मां की तहरीर पर विवाहिता के खिलाफ अंगभंग समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की जीभ का ऑपरेशन करना पड़ेगा। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।