महाराष्ट्र निकाय चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स को करारी हार का सामना करना पड़ा है, बड़ी बात यह है कि की सालों बाद उद्धव ने बीएमसी भी अपने हाथ से गंवा दी है। ऐसा माना जा रहा है कि बीएमसी को पहली बार एक बीजेपी मेयर मिलने जा रहा है। अब इस बीच उद्धव गुट के नेता संजय राउत का बयान सामने आया है। इस अप्रत्याशित हार पर उन्होंने पहली प्रतिक्रिया दी है।
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फड़नवीस राज्य के मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री होने के नाते उनके पास काफी संसाधन हैं… ये नहीं मानना चाहिए कि मुंबई में भाजपा जीती है। मामला बराबरी का रहा है… BMC के सदन में विपक्ष की ताकत सत्ताधारी दल के बराबर है… क्या करेंगे ये लोग? वे मुंबई का सौदा नहीं कर सकते। हर राज्य में हर पार्टी को तोड़कर, ‘जयचंद’ पैदा करके ही भाजपा चुनाव जीतती है। संजय राउत ने इसके बाद बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर भी वार किया।
उन्होंने बोला कि हर राज्य में, हर शहर में ये हर पार्टी को तोड़ते हैं और चुनाव जीतने के लिए ‘जयचंद’ पैदा करते हैं। इनकी हैसियत शून्य के बराबर है। उपमुख्यमंत्री की असली ताकत क्या है? जब तक ये सत्ता में हैं, लोग सलाम करते हैं; सत्ता से बाहर होते ही लोग इनके काफिले पर जूते फेंकेंगे। वैसे इससे पहले राज ठाकरे का भी बीएमसी हार पर रिएक्शन आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लंबी पोस्ट लिखी।
एमएनस प्रमुख राज ठाकरे ने लिखा कि सबसे पहले, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शिवसेना के सभी चुने हुए कॉर्पोरेटर्स को मेरी तरफ से दिल से बधाई। इस बार का चुनाव आसान नहीं था। यह पैसे और पावर की ताकत और शिवसेना के बीच की लड़ाई थी। लेकिन ऐसी लड़ाई में भी, दोनों पार्टियों के वर्कर्स ने अच्छा मुकाबला किया। इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। यह दुख की बात है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को इस बार उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली, लेकिन हम निराश होने वालों में से नहीं हैं। हमारे चुने हुए अधिकारी वहां के शासकों को मिट्टी में मिला देंगे। और अगर उन्हें लगेगा कि मराठी लोगों के खिलाफ कुछ हो रहा है, तो वे उन शासकों को जरूर सजा दिलाएंगे।
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव की शानदार जीत में फड़नवीस की भूमिका
