Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल की है। एनडीए 208 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जिसमें बीजेपी 96, जेडीयू 84, एलजेपी 19 और अन्य 9 सीटों पर आगे है। इसी बीच बिहार में एनडीए की तरफ से कौन मुख्यमंत्री बनेगा? इस सवाल ने एक बार फिर से एनडीए की भीतर सरगर्मियां तेज कर दी है। वो इसलिए है कि बीजेपी सबसे ज्यादा (96) सीटों पर आगे बनी हुई है।
बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े से जब सवाल किया गया कि एनडीए की तरफ से बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल के जवाब में विनोद तावड़े ने कहा कि समय पर सब पता चल जाएगा। विनोद तावड़े के इस बयान ने अटकलें और कयासों को बल दे दिया है कि क्या नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। और बीजेपी अपना कोई नेता सीएम फेस के लिए आगे करेगा।
विनोद तावड़े ने कहा कि हमने बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा है। सीएम कौन होगा इसका फैसला पांचों पक्ष मिलकर तय करेंगे। एनडीए में बीजेपी और जेडीयू के अलावे जीतन राम मांझी की पार्टी हम, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएमएल और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- राजद को सबसे ज्यादा वोट लेकिन सीटें बेहद कम एनडीए नेताओं के साथ नीतीश कुमार की बैठक
हालांकि, यह भाजपा हाईकमान पहले ही साफ कर चुका है कि अगर एनडीए पूर्ण बहुमत से सत्ता में आती है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। इसको लेकर बिहार बीजेपी के कई नेता भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं, एलजेपी चीफ (रामविलास पासवान) चिराग पासवान भी नीतीश कुमार के सीएम चेहरे पर मोहर लगा चुके हैं, लेकिन विनोद तावड़े के इस बयान ने एक बार फिर से अटकलों को जन्म दे दिया है।
वहीं, राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में NDA द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, “बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार… केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम हुआ है, इसी कारण बिहार की जनता ने हमें एक बार फिर आशीर्वाद दिया है…”
यह भी पढ़ें- जदयू ने 5 सीटें जीतीं, मोकामा से अनंत सिंह ने वीणा देवी को हराया
