Delhi News: दिल्ली से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पत्नी ने ही अपने पति का मोबाइल फोन चोरी करवा दिया, कारण सिर्फ इतना था कि शादी के बाद भी उसका किसी और के साथ चक्कर चल रहा था और पति को इस बात की भनक लग गई। अब पत्नी के फोन में उस शख्स के साथ कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थीं जो पति ने हासिल कर ली थीं। ऐसे में एक्सपोज होने के डर से पत्नी ने ही चोरी की प्लानिंग कर डाली।
पत्नी को इस बात का डर सता रहा था कि अगर पति ने इस बात का खुलासा परिवार के सामने कर दिया तो उसकी दिक्कतें काफी ज्यादा बढ़ जाएंगी। इसी वजह से फर्जी चोरी की साजिश रची गई और दो चोरों को पत्नी ने हायर भी किया।
पूरा मामला है क्या
असल में यह कपल राजस्थान का रहने वाला है, डेढ़ साल पहले उनकी शादी हुई थी। लेकिन एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि शादी से पहले ही पत्नी का किसी और लड़के के साथ चक्कर चल रहा था। वो उससे प्यार करती थी, शादी के बाद भी दोनों का रिश्ता कभी खत्म हुआ ही नहीं। दोनों लगातार मिलते रहते थे, लेकिन कुछ समय बाद पति को शक हुआ और उसे पत्नी के उस अवैध रिश्ते के बारे में पता चल गया।
उस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को आगे बताया कि जब पति को पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला तो वो उसे रंगे हाथों पकड़ना चाहता था। इसी वजह से जब पत्नी सो रही थी, उसने अपनी पत्नी का फोन लिया और जितनी भी आपत्तिजनक फोटो थीं, सभी अपने फोन में ट्रांसफर कर लीं। लेकिन फिर जब पत्नी को पति की चालाकी के बारे में पता चला, उसे इस बात का डर सताने लगा कि अगर परिवार को सब कुछ पता चल गया तो क्या होगा, इस वजह से चोरी की सारी प्लानिंग की गई।
दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरी
चोरी की प्लानिंग कैसे हुई?
अब जांच में पता चला है कि जून के पहले हफ्ते में ही एक शख्स अपने दोस्त के साथ राजस्थान से दिल्ली आया था। ये दोनों वही लोग थे जिन्हें पत्नी ने चोरी करने के लिए हायर किया था। पहले से ही पति की मूवमेंट की सारी जानकारी दे दी गई थी। ऐसे में इन दोनों लोगों ने सबसे पहले एक बाइक को रेंट पर लिया। सिर्फ एक दिन के लिए ही उसे किराए पर लिया गया था, अगली ही दिन चोरी को अंजाम दिया गया और फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी मिली। पति ने पुलिस को बताया था कि दो नकाबपोश लोगों ने उसका फोन चुराया और वो भाग गए।
इसके बाद एसएचओ राजेश शर्मा की अध्यक्षता में टीम का गठन हुआ और इस मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस ने 70 सीसीटीवी कैमरों को अच्छे से खंगाला, वहां उन्हें ब्लू टी शर्ट में एक शख्स दिखाई दिया जो वसंत कुंज की ओर जा रहा था। पुलिस ने उसकी गाड़ी की नंबर प्लेट अच्छे से चेक की तो पता चला कि बाइक रेंट पर ली गई थी। जांच में सामने आया कि दरियागंज से ही 19 जून को उस बाइक को रेंट पर लिया गया था।
पुलिस ने कैसे पकड़ा?
अब पुलिस को उस रेंट वाली दुकान के बारे में तो पता चला ही,, यह भी सामने आया कि एक मोटी रकम दी गई थी। इसका निष्कर्ष सीधा यह निकला कि कोई इतनी मोटी रकम सिर्फ चोरी करने के लिए नहीं दे सकता। इसी वजह से पुलिस का शक बढ़ गया और जांच आगे बढ़ी। पुलिस की एक टीम को राजस्थान के बाड़मेर भेजा गया वहां से एक शख्स को पकड़ा गया और उसने पूछताछ में सब कुछ कुबूल कर लिया और उसी के जरिए उस पत्नी की सारी साजिश से पर्दा उठा।
ये भी पढ़ें- अब केंद्र के भरोसे नहीं बैठेगी दिल्ली सरकार