यूपी के मऊ से पांच बार विधायक रह चुके माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) का निकाह हाल ही में दिल्ली में बेहद शानो-शौकत के साथ संपन्न हुआ। राजधानी में हुए इस हाई-प्रोफाइल समारोह की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसी दौरान सबसे ज्यादा उत्सुकता इसी बात को लेकर है कि आखिर उमर अंसारी की दुल्हन कौन हैं, जो अब इस चर्चित और प्रभावशाली परिवार की नई बहू बनकर सुर्खियों में आ गई हैं।

उमर की दुल्हन फातिमा (Fatima) गाजीपुर के मुहम्मदाबाद की रहने वाली हैं और जाने-माने कारोबारी मलिक मियां की नातिन हैं। मलिक मियां का परिवार मुहम्मदाबाद में ही मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास ‘फाटक’ के करीब ही रहता है। दोनों परिवारों के बीच पहले से सामाजिक जुड़ाव था और उमर-फातिमा एक-दूसरे को पहले से जानते थे। परिवार की सहमति मिलने के बाद यह रिश्ता तय हुआ। 15 नवंबर 2025 को दिल्ली के अशोक लॉन में निकाह हुआ, जिसके बाद 17 नवंबर को दिल्ली में ही चाणक्यपुरी स्थित पालिका सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में शानदार वलीमा (रिसेप्शन) का आयोजन किया गया।

रिसेप्शन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, सपा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, सीसामऊ से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी, मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज सहित कई नामचीन हस्तियां मुबारकबाद देने पहुंचीं। निकाह के दौरान उमर अपने माता-पिता की याद में भावुक हो उठे।

स्टेज पर फातिमा को अपने पिता मुख्तार की तस्वीर भी दिखाई। मां अफशां अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है, और पिता मुख्तार अंसारी अब इस दुनिया में नहीं हैं। कार्यक्रम में बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने पिता की जगह जिम्मेदारियां निभाईं और परिवार के सदस्य मेहमानों की मेजबानी में जुटे रहे।