Who is Rameez in RJD: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन की करारी हार होने के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में सिर फुटौव्वल होने लगी है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने पार्टी की बुरी हार का सारा ठीकरा अपने भाई तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव और रमीज पर फोड़ा है। इतना ही नहीं, रोहिणी ने पार्टी और परिवार से अलग होने का ऐलान भी कर दिया।

दरअसल, शनिवार 15 नवंबर को रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर आरजेडी छोड़ने और लालू परिवार से दूरी बनाने का जो पोस्ट किया, उसमें भाई तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव और रमीज नाम के शख्स का जिक्र किया था। रोहिणी की बगावत के चलते अनुमान है कि आने वाले वक्त में लालू परिवार बड़ी कलह देखने को मिल सकती है।

Bihar Election Result LIVE

RJD में रमीज कौन हैं?

आरजेडी को करीब से जानने वालों ने पिछले एक डेढ़ साल में संजय यादव का नाम खूब सुना है, जो कि मूल रूप से हरियाणा के हैं लेकिन तेजस्वी यादव के काफी करीबी माने जाते हैं, वे राज्यसभा से सांसद भी है। रोहिणी आचार्य के पोस्ट के बाद लोगों के मन में सवाल है कि आखिर संजय यादव के अलावा रमीज कौन है, जिस पर लालू की बेटी इतना भड़क गईं हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं संजय यादव? जिनकी वजह से बिहार चुनाव के बाद लालू परिवार में मची कलह, रोहिणी आचार्य ने खोला मोर्चा

बाहुबली सपा सांसद के बेटे हैं रमीज

आरजेडी में तेजस्वी यादव के करीबी और परिवार में विवादित बन चुके चेहरे रमीज की बात करें तो वो यूपी में नेपाल बॉर्डर से सटे जिले बलरामपुर के रहने वाले हैं। बलरामपुर के भंगहा कला इलाके के रहने वाले रमीज़ वर्तमान में बिहार में बसे हुए हैं। खास बात यह है कि वे सपा से पूर्व बाहुबली सांसद रिजवान जाहिर का दामाद हैं।

यह भी पढ़ें: ‘हार में विषाद नहीं, जीत में अहंकार नहीं’, बिहार चुनाव में हार के बाद आरजेडी का पहला रिएक्शन

रमीज पर हैं फिरोज पप्पू की हत्या के गंभीर आरोप

रमीज का पूरा नाम रमीज नेमत ख़ान और पिता का नाम नियमतुल्लाह खान है। इनके ऊपर बलरामपुर की तुलसीपुर नगर पंचायत के चेयरमैन रहे फिरोज पप्पू की 4 जनवरी 2022 को हत्या करने के गंभीर आरोप हैं। रिजवान जहीर की बेटी जेबा रिजवान से इसकी शादी हुई है, और अभी ये पटना में हैं और तेजस्वी यादव से इनके काफी अच्छे संबंध माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे परिवार से निकाला गया, आपके ऊपर चप्पल उठाकर मारा जाएगा…’, तेजस्वी यादव पर हमलावर हुईं रोहिणी आचार्य