बरेली सेंट्रल जेल से 11 मार्च को कुख्यात गैंगस्टर समीर शेख उर्फ राका को रिहा किया गया था। लेकिन अब उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें राका जेल के अंदर भी ऐशो आराम कर रहा है। उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद किया गया था लेकिन वहां से उसकी जो तस्वीरें वायरल हुई है, इसमें वह आलीशान तरीके से गद्दे पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है।
बरेली के जेल डीआईजी कुंतल किशोर ने जांच शुरू की
इस मामल में बरेली के जेल डीआईजी कुंतल किशोर ने जांच भी शुरू कर दी है। राका के खिलाफ इज्जतनगर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है। वायरल फोटोज के अनुसार हाई सिक्योरिटी बैरक में राका के लिए खाने-पीने के अलावा आराम करने के लिए शानदार गद्दा उपलब्ध कराया गया था। साथ ही उसको टीवी देखने तक की भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी।
जो फोटो वायरल हो रहा है उसमें राका के पास दो रिमोट रखे हुए हैं। इससे पता चलता है कि वह आराम से टीवी देख सकता था। साथ ही राका ने कान में हेडफोन भी लगा रखा है। इसका अर्थ हुआ कि उसके पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी था, जिससे वह अपने साथी लोगों से बात करता था।
गैंगस्टर राका के खिलाफ 16 मामले दर्ज
गैंगस्टर राका के खिलाफ अयोध्या, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और लखनऊ में कुल 16 मामले दर्ज है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती समेत गंभीर अपराधों में मामले दर्ज हैं। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर 11 मार्च को निजी मुचलके पर राका को रिहा किया गया था। लेकिन उसकी तस्वीरें वायरल होने के बाद उसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है।
राका गोंडा जनपद के कटरा थाना स्थित खेंदुरी गांव का वह निवासी है। इस मामले में पुलिस के भी कुछ लोग शामिल हो सकते हैं। अब जांच से ही सामने आ पायेगा कि राका के मददगार कौन-कौन थे? जो भी इसमें शामिल होगा, उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।