UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब आपके वोट गलत हाथों में जाते थे तो मुजफ्फरनगर में महीनों तक कर्फ्यू लग जाता था। जब आपके वोट सही हाथों में आए तो मुजफ्फरनगर ‘कांवड़ यात्रा’ के लिए जाना जाने लगा और कर्फ्यू लगना बंद हो गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब आपके वोट गलत हाथों में गए तो न केवल मुजफ्फरनगर बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अराजकता की आग में झोंक दिया गया और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। स्थिति इतनी खतरनाक थी कि आने से डरते थे। जब आपका वोट सही हाथों में, सही पार्टी को गया, तो अराजकता ख़त्म हो गई।

सीएम योगी ने कहा कि विकास के लिए सुरक्षा चाहिए। 2017 से पहले यहां पलायन होता था, व्यापारी पलायन करता था, नागरिक पलायन करता था, लेकिन अब व्यापारी और यहां का नागरिक पलायन नहीं करता है, बल्कि अब अपराधी यहां का पलायन करता है। उन्होंने कहा कि पहले अन्न दाता से लेकर नागरिक और यहां की बेटी बहने भी सुरक्षा की गुहार लगाती थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती थी और अब एक अपराधी गले में तख्ती लटकाकर के अपने जीवन की भीख मांगता है। कहता है कि साहब जान बक्श दो। आगे से ठेला लगाकर गुजर बसर कर लूंगा लेकिन किसी को छेड़ेंगे नहीं तो हम भी कहते हैं कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद पूरे देश में हम एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं… आज भारत सही दिशा में आगे बढ़ चुका है… क्या अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण ये सपा, बसपा या कांग्रेस के लोग करवा पाते क्या?… पिछले 2 महीने के अंदर अयोध्या में 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं…” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें मुजफ्फरनगर के लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।

बता दें, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर सीट से डॉ. संजीव बालियान को नाम फाइनल किया। आरएलडी के मुखिया रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह को शिकस्त देने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान को बीजेपी ने तीसरी बार भी टिकट दे दिया है।