Subhanshu Shukla with Yogi Adityanath: अंतरिक्ष में ओक्सिओम-4 मिशन की सफलता और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाकर लौटे भारतीय अंतरिक्ष यात्रा कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज गृहजिले लखनऊ पहुंचे। उनका एयरपोर्ट पर ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत कई बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद शुभांशु शुक्ला ने अपने परिवार के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
बता दें कि शुभांशु शुक्ला ने एक रोड शो में हिस्सा लिया था। इसके बाद वे उस स्कूल में गए जहां उनकी पढ़ाई हुई थी। इसके बाद उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की। शुभांशु और सीएम की मुलाकात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी।
सीएम योगी के ऑफिस ने दी जानकारी
दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के एक्स अकाउंट पर शुभांशु शुक्ला की सीएम से मुलाकात की जानकारी दी गई। सीएमओ ने लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर ऐतिहासिक Axiom 4 मिशन के सफलतापूर्वक संचालन एवं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से कुशल वापसी के बाद देश के सपूत, अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी ने शिष्टाचार भेंट की।
बॉम्बे हाई कोर्ट के जज खुद क्यों देखना चाहते हैं सीएम योगी के जीवन पर आधारित फिल्म
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि ऐतिहासिक Axiom Mission4 को सफलता के शिखर तक पहुंचाने वाले भारत के गौरव, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का गृह जनपद लखनऊ आगमन पर स्वागत किया। भारत की प्रतिभा, परिश्रम और आत्मविश्वास की प्रतीक आपकी असाधारण उपलब्धि नई पीढ़ी को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। आपके स्वर्णिम भविष्य और नवोन्मेषी अभियानों हेतु अनंत मंगलकामनाएं।
गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की 18 दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद पहली बार भारत आए है। लखनऊ आने से पहले वह दिल्ली पहुंचे और वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात की है।
यह भी पढ़ें: ‘मेरी थकान गायब हो गई’, लखनऊ में अपने स्कूल पहुंचे शुभांशु शुक्ला ने बच्चों से कही यह बात