मध्य प्रदेश के भोपाल में बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस में चढ़ते समय एक रेलवे स्टेशन मास्टर के ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रेन धीमी गति से चल रही थी। गंजबासौदा से करीब नौ किलोमीटर दूर पबई रेलवे स्टेशन पर यह घटना घटी है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार स्टेशन मास्टर की मौत ट्रेन में चढ़ते समय बैलेंस बिगड़ने की वजह से हुई है। बताया जा रहा है कि वह अकसर अपने घर ऐसे ही चलती ट्रेन में उठकर जाते थे पर उस दिन उनके साथ यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामलाः गंजबासौदा जीआरपी थाने के सब इंस्पेक्टर प्रभुदयाल दंडोतिया ने फोन पर भाषा को बताया, ‘पबई रेलवे स्टेशन पर बिलासपुर-भोपाल ट्रेन मंगलवार (20 अगस्त) की शाम करीब चार बजे धीमी गति से चल रही थी। इस दौरान पबई रेलवे स्टेशन मास्टर प्रमोद पंसोरिया (35) ने इसमें चढ़ने की कोशिश की, लेकिन उनका पैर फिसल गया। इससे वह नीचे गिर गए और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।’ बता दें कि भोपाल से पबई रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 82 किलोमीटर है।
National Hindi News, 21 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”5802921155001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
घर जाने के लिए चलती ट्रेन में उठते समय हादसा हुआः दंडोतिया ने कहा कि पंसोरिया इस ट्रेन से पबई से अपने घर भोपाल आना चाह रहे थे। पुलिस के अनुसार इस ट्रेन का पबई रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं है, लेकिन धीमी गति के कारण पंसोरिया ने भोपाल जाने के लिए उसमें चढ़ने का प्रयास किया था जिसके बाद वे हादसे का शिकार हो गए। दंडोतिया ने बताया कि उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जीआरपी में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच भी जारी है।