Amit Shah on Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए 06 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसके पहले चुनाव प्रचार के चार दिन ही बचे हैं। इसके पहले राज्य में बीजेपी ने अपने प्रचार को बूस्ट कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बिहार की सियासत में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच अमित शाह ने बिहार में बीजेपी के अकेले सरकार बनाने वाले एक सवाल में अहम जवाब दिया है। साथ ही यह भी बताया कि बिहार चुनाव में एनडीए की सीटों को लेकर अपना अनुमान भी बताया है।
दरअसल, बिहार चुनाव को लेकर एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सवाल किया गया कि बिहार में बीजेपी कब अपने दम पर सरकार बना पाएगी। इसके अलावा बीजेपी के चुनावी चाणक्य ने बिहार चुनाव को लेकर एनडीए की सीटों की भविष्यवाणी भी की है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें: दुलारचंद यादव हत्याकांड को लेकर एक्शन मोड में आया चुनाव आयोग, मोकामा के तीन अफसरों पर गिरी गाज
बिहार में अकेले सरकार कब बनाएगी BJP?
बिहार में अकेले चुनाव लड़ने और वहां अकेले सरकार बनाने को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा कि यूपी में 2017 में 325 सीटें आई थी फिर भी हम 2022 में अपने साथियों के साथ ही लड़े। हम राजनीतिक रूप से ताकतवर हुए हैं, ये जरूरी नहीं है। हमारे लिए जरूरी है अपने साथियों के साथ चलना है। ये बीजेपी की पुरानी नीति है और हम सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने की राजनीति पर विश्वास करते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘जीत का आशीर्वाद है’, परिवार से निकाले गए तेज प्रताप के समर्थन में रोहिणी आचार्य बोलीं- वो मेरा भाई…
बिहार में कितनी सीटें जीतेगा एनडीए?
इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सीटों को लेकर अमित शाह ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में हम 160 के आसपास सीटे जीतेंगे, इसके अलावा बची-कुची सीटें दूसरे दलों में बटेंगी। अमित शाह ने कहा कि जैसा माहौल बना है उसके तहत एनडीए गठबंधन 160 के आसपास सीट जीतकर आएगा, ये अभी पक्का लग रहा है।
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े हत्या के बाद थाने के सामने से कैसे गुजरा आरोपी? तेजस्वी यादव ने दुलारचंद यादव मर्डर केस को लेकर उठाए सवाल
अमित शाह बोले- कोई चुनाव सरल नहीं होता
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हर चुनाव एक अपना डायनमिक्स होता है। कोई चुनाव सरल नहीं होता है। जनता के सामने पांच साल जो सरकार चलाई है उसका हिसाब रखना होता है। जनता इसपर विश्वास करे, अपनी बात ऐसे पहुंचाना पड़ता है। बीजेपी के लिए चुनाव सिर्फ एमएलए और एमपी बनाने के लिए नहीं है।
बिहार चुनाव की अहमियत का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव हमारे लिए लोगों तक अपनी विचारधारा को पहुंचाने और अच्छे लोगों को जीताने के लिए होता है। हम हर चुनाव को गंभीरता से लेते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘तेजस्वी पत्र’ से लेकर NDA के ‘संकल्प पत्र’ तक, महिला वोटर्स को कौन क्या-क्या देगा?
