राजस्थान कांग्रेस के भीतर फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं दिखाई दे रहा है। सोमवार (29 मई) को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के पार्टी आलाकमान से मुलाक़ात के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों नेताओं के बीच जारी मनमुटाव दूर हो गया है। 

इस मीटिंग के बाद मीडिया  के सामने दोनों नेताओं ने यह संदेश देने का प्रयास भी किया था कि आगामी विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा जाएगा। लेकिन सचिन पायलट के टोंक दौरे के दौरान दिए गए बयान और मीडिया रिपोर्ट्स को देखने के बाद सब वैसा नहीं दिखाई दे रहा है जैसा कांग्रेस आलाकमान दिखाने का प्रयास कर रहा है। 

टोंक में क्या बोले थे सचिन पायलट 

बुधवार (31 मई) को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक पहुंचे सचिन पायलट ने आलाकमान के साथ हुई बैठक का ज़िक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और नौजवानों के भविष्य के मुद्दे पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे। उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा, ” भ्रष्टाचार और नौजवानों के मुद्दों पर समझौता कोई करे या मैं समझौता करूं, यह संभव नहीं है। अभी दो दिन पहले मेरी बात कांग्रेस नेतृत्व से हुई, जो मांगे मैंने रखी थीं उसका पूरा संज्ञान पार्टी को है, मैंने पहली भी कहा था कि भाजपा के शासन में और वसुंधरा जी के कार्यकाल में जो मामले उठे, जो खुद अशोक गेहलोत साहब ने और मैंने उठाए थे उनपर एक प्रभावी जांच होनी चाहिए”।

Rajasthan में CM Ashok Gehlot ने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का किया ऐलान, BJP का आया ऐसा रिएक्शन | VIDEO

इस मुद्दे को लेकर सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को 1 जून से पहले कार्रवाई करने का अल्टिमेटम दिया था और कहा था कि मांग नहीं मानी गयी तो बड़ा आंदोलन होगा, अब यह तारीख भी निकल गयी है तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट फिरसे सड़कों पर उतर सकते हैं। 

क्या 11 तारीख को नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं पायलट 

सचिन पायलट की बगावत के बाद यह चर्चा लगातार सुर्खियों में रही है कि क्या सचिन पायलट नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं? पार्टी आलाकमान के साथ बैठक के बाद भी सचिन पायलट के बगावती तेवर ने इस चर्चा को और हवा देने का काम किया है। 

Newslaundry की एक रिपोर्ट के मुताबिक सचिन पायलट प्रशांत किशोर की पीआर एजेंसी I-PAC के संपर्क में हैं और नई पार्टी बना सकते हैं। हालांकि सचिन पायलट ने इससे इंकार किया है। 11 जून को सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है और इस ही दिन वह अपना अगले कदम का ऐलान कर सकते हैं।