टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी लगातार इस्लामी कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। इस बार सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी की आलोचना सिर्फ इस वजह से कि क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी आयरा का जन्मदिन मनाकर कुछ तस्वीरें फेसबुक पर डाल दी। कुछ इस्लामी कट्टरपंथियों को उनका ये कदम इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने उनके इस कदम को गैर इस्लामी करार दे दिया। मोहम्मद शमी की इस तस्वीर को देखकर शरुण केम नाम के एक शख्स ने गो टू हेल ट्रेंड टैग कर लिखा, ‘आपकी बेगम को बिना हिजाब के देखकर दुख हुआ, शमी सर पाप कितना छोटा है ये मत देखो, ये देखो की तुम किसके खिलाफ जा रहे हो।’ जाहिद खान नाम के शख्स ने लिखा, ‘भाईजान इस्लाम में बर्थडे सेलिब्रेट नहीं होता, थोड़ा इस्लाम के बारे में जानकारी ले लो।’ सैय्यद अख्तर ने कहा, ‘ क्या अपनी बीवी को हिजाब ना पहनवाकर दक्षिणपंथियों को खुश करना चाहते हो।’    एक शख्स मोहम्मद शमी को बर्थ डे मनाता देखकर इतने नाराज हुए कि उन्होंने इनकी बेटी को हैप्पी बर्थ डे कहने से भी इनकार कर दिया। नजरुल हक़ नाम के इस शख्स ने लिखा, ‘ मैं आपको विश नहीं कर सकता, क्योंकि इस्लाम में जन्मदिन मनाना मना है।’


 

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मोहम्मद शमी को इस्लामिक कट्टरपंथियों का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले भी जब मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी के साथ खुद की एक तस्वीर डाली थी तो भी उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा था। इस तस्वीर में उनकी पत्नी हसीन जहां बिना हिजाब के थी। इस तस्वीर से कुछ लोग इतने नाराज हुए कि उन्होंने मोहम्मद शमी को कुरान पढ़ने की सलाह दे डाली। बता दें कि शमी कट्टरपंथियों के हमले से घबराये नहीं, उन्होंने उनको अगले ही दिन जवाब दिया और लिखा, ‘ गुड मार्निंग, हर किसी को जिंदगी में मुकान नहीं मिलता, कुछ किस्मत वाले ही होते हैं जिन्हें ये नसीब होता है…जलते रहो, ये दोनों मेरी जिंदगी और लाइफ पार्टनर है, मैं अच्छी तरह जानता हूं कि क्या करना है और क्या नहीं, हमें अपने अंदर देखना चाहिए हम कितने अच्छे हैं।’ बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में मोहम्मद शमी पर कुछ लोगों ने हमला करने की कोशिश की है।

mohammed shami, mohammed shami troll, mohammed shami wife picture, mohammed shami wife haseen jahan, mohammed shami wife dress, muslim fanatics, fanatics troll shami, mohammed shami news, mohammed shami cricket
मोहम्‍मद शमी ने फेसबुक पर पत्‍नी की फोटो पर गंदे कमेंट करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है। (Photo Sourced: Facebook)
Mohammed Shami, Mohammed Shami wife, Mohammed Shami troll, Mohammed Shami wife photo, muslim fanatics, muslim fanatic troll mohammed shami, Hasin Jahan
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी और उनकी पत्‍नी हसीन जहां।

बता दें कि टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी 26 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरिज में टीम इंडिया के सदस्य हैं।