पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक नया अंदाज सामने आया है। दरअसल सीएम ममता बनर्जी एक आदिवासी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंची थीं और इस दौरान वो महिलाओं का हाथ पकड़कर डांस करने लगीं। ममता बनर्जी अन्य महिलाओं का हाथ पकड़कर डांस कर रही थीं और इस दौरान उन्होंने दस्ताना नहीं पहना रखा था, जबकि अन्य महिलाओं ने दस्ताने पहन रखे थे।
सोशल मीडिया पर लोग ममता बनर्जी से पूछने लगे कि उनके साथ डांस करनी वाली लड़कियों ने दस्ताने क्यों पहन रखे हैं? जबकि ममता बनर्जी ने दस्ताना क्यों नहीं पहन रखे हैं? सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ट्विटर पर गुरू नाम के व्यक्ति ने पूछा, “क्यों 2 महिलाओं को दस्ताना पहनाया गया है। क्या ये आदिवासियों का अपमान नहीं है?”
दस्ताने पहनने को लेकर बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आदिवासी समुदाय को इन लोगों ने हमेशा ही समाज की मुख्यधारा में आने से रोका है। ममता जी को ही देख लीजिए आदिवासी महिलाओं को दस्ताने पहना दिये गए ताकि उनकी मिट्टी की महक इनके हाथों को कहीं स्पर्श ना कर दे। केजरीवाल के नेता हो या ममता दीदी, इन्होंने आदिवासी लोगों से हमेशा घृणा ही की है।”
तृषा नाम की ट्विटर यूजर ने भी ममता बनर्जी के दस्ताने न पहनने को लेकर तंज कसते हुए लिखा, “वाह, यह महिला दूसरे स्तर पर हैं, छुआछूत को बढ़ावा दे रही हैं। त्वचा से त्वचा के संपर्क से बचने के लिए नृत्य करते समय केवल वे दोनों हाथों में दस्ताने पहने हुए हैं। यह हमारे आदिवासी लोगों का अपमान है।”
गौरव गौतम नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आदिवासी समुदाय का इतना घोर अपमान? जिन्होंने ममता बनर्जी के हाथ पकड़े है बस उनके हाथों में दस्ताने है? क्या आदिवासी किसी ख़ास तरह की बीमारी से ग्रसित है। ममता जी जो आपने उन्हें दस्ताने पहनवा दिए?”
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के हासीमारा गाँव में आदिवासी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहां 570 जोड़े शादी के बंधन में बंधे और ममता बनर्जी ने सरकार की ओर से सभी महिलाओं को 25 हजार रुपये का चेक भी सौंपा।