भाजपा के युवा मोर्चा के नेता अर्जुन चौरसिया की गुरुवार सुबह अचानक मौत हो गई, जिसके कारण बंगाल भाजपा की ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए आयोजित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। दरअसल, शाह इन दिनों पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर है। वह कल कोलकाता एअरपोर्ट पर करीब 10 बजे पहुंचे थे।

कार्यकर्ता की मौत पर बंगाल भाजपा ने बयान जारी कर कहा कि “काशीपुर विधानसभा निवासी हमारे कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया (27) की मृत्यु और हत्या अत्यंत दुखद है। दुर्भाग्यपूर्ण हत्या के मद्देनजर, कोलकाता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।”

पीड़ित परिवार के घर पहुंचे अमित शाह: पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की मौत की सूचना के बाद अमित शाह मृतक अर्जुन चौरसिया के घर पहुंचे। परिवारजनों से मुलाकात के बाद शाह ने मामले की सीबीआई जांच का भरोसा दिलाया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि टीएमसी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है। आज से प्रदेश में राजनीतिक हत्याएं हुई हो चुकी हैं। अर्जुन की हत्या की भाजपा निंदा करती है, उसकी दादी के साथ मारपीट की गई है। भाजपा इस पर सीबीआई जांच की मांग करती है। इसके साथ कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पूरे मामले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की गई है।

जानकारी के मुताबिक अर्जुन चौरसिया की लाश शुक्रवार सुबह काशीपुर इलाके में पेड़ से लटकी मिली थी। वहीं, भाजपा ने आरोप लगाया कि चौरसिया की हत्या टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर से की गई है। बंगाल पुलिस का इस पूरे मामले पर कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

कल रात से था गायब: गुरुवार रात को अर्जुन चौरसिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल आने पर पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शुक्रवार को होने वाली मोटर साइकिल रैली की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन रात वह घर नहीं लौटा।