देश के गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार (5 मई,2022) को दो दिन के बंगाल दौरे पर पहुंचे। जहां कोलकाता एयरपोर्ट पर बंगाल भाजपा के नेता सुवेंदु अधिकारी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक ने उनका स्वागत किया। विधानसभा चुनाव 2022 के करीब एक साल पर केंद्रीय गृह अमित शाह बंगाल दौरे पर है, जिसमें उनके करीब 6 कार्यक्रमों को शेड्यूल किया गया है।
बोट एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी:अमित शाह बंगाल दौरे पर पहले कार्यक्रम में हिंगलगंज पहुंचे, जहां उन्होंने तैरती हुई सीमा चौकी का उद्घाटन किया और बोट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद शाह ने हरिदासपुर में मैत्री संग्राहलय का उद्घाटन किया।
शाह ने राज्य सरकार पर भड़के: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में घुसपैठ के मुद्दे राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के समर्थन के बिना बंगाल में घुसपैठ और स्मगलिंग को रोकना नामुमकिन है। बता दें, बंगाल विधानसभा में भाजपा ने राज्य में घुसपैठ को एक बड़ा मुद्दा बनाया था। हालांकि भाजपा चुनाव जीतने में नाकाम रही।
उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक कार्यक्रम में कहा कि उनकी सरकार में बिना कोई सियासी रंग देखकर सभी गैर कानूनी गतिविधियों के खिलाफ एक्शन लिया जाता है।
बढ़ते हुए पेट्रोल- डीजल के कीमत पर बोलीं ममता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बढ़ते हुए पेट्रोल- डीजल के दामों को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों के साथ धोखा कर रही है। दरअसल इससे पहले मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक में पीएम मोदी ने कुछ राज्यों का नाम लेकर उनसे पेट्रोल डीजल के दामों में कमी करने को कहा था जिसमें बंगाल का भी नाम शामिल था। पीएम के बयान के बाद ममता बनर्जी भड़क गई थी और केंद्र पर राज्य का करीब 97 हजार करोड़ रुपए बकाया होने का आरोप लगाया था।
अमित शाह बंगाल भाजपा के नेताओं से करेंगे मुलाकात: बंगाल दौरे के दूसरे दिन अमित शाह कोलकाता होटल वेस्टिन में भाजपा के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। बता दें, बंगाल भाजपा में लगातार कलह की ख़बरें सामने आ रही है। अमित शाह के बंगाल दौरे से ठीक दो दिन पहले 15 भाजपा नेताओं ने पार्टी के राज्य नेतृत्व पर नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था।