पश्चिम बंगाल में लगातार जारी हिंसा को लेकर बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल नॉर्थ 24 परगना के भाटपाड़ा पहुंचा। लेकिन इसके कुछ देर बाद ही यहां फिर से हिंसा भड़क गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दूसरे पर देशी बम और पत्थर फेंके गए। पुलिस ने उपद्रव रोकने के लिए लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले का प्रयोग किया। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
दरअसल, भाटपाड़ा में हाल ही में दो गुटों के बीच संघर्ष के दौरान गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल भी हो गए थे। जिसके बाद शनिवार (22 जून) को दिल्ली से बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल भाटपाड़ा पहुंचा। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस आहलूवालिया, सत्यपाल सिंह, वीडी राम आदि शामिल थे। बता दें कि भाटपाड़ा में इस समय धारा 144 लागू है। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के लौटते ही फिर से हिंसा की खबर है, जिसमें पुलिस का साथ लोगों की झड़प हुई।
National Hindi News, 22 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Bihar News Today, 22 June 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे
बता दें कि भाटपाड़ा से लौटने के बाद बीजेपी प्रतिनिधिमंडल यहां की रिपोर्ट गृहमंत्री अमित शाह को सौंपेगी। एसएस अहलूवालिया ने ANI से बात करते हुए कहा कि भाटपाड़ा में हुई हिंसा से अमित शाह जी दुखी हैं। ऐसी घटनाएं केवल पश्चिम बंगाल में हो रही हैं। हम पीड़ित व्यक्तियों से बात करेंगे और उन्हें (शाह) एक रिपोर्ट सौंपेंगे। बता दें कि बीजेपी का आरोप है कि 20 जून को भाटपाड़ा में उसके दो कार्यकर्ताओं की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है और कहा कि उसने हिंसा रोकने के लिए सिर्फ आंसू गैस के गोले दागे थे। लेकिन अहलूवालिया पुलिस के दावे को ख़ारिज किया है। गौरतलब बंगाल में काफी दिनों से राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है।

