पश्चिम बंगाल में छठे और अंतिम चरण के चुनाव में कम से कम 15 करोड़पति प्रत्याशी हैं जबकि 33 के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉमर्स (एडीआर) की ओर से सोमवार (2 मई) को जारी रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘169 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 15 करोड़पति हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में भाग ले रहे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 57.24 लाख रुपए है।’’

रिपोर्ट के अनुसार, यदि दलगत आधार पर देखें तो सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस के हैं। पार्टी के 24 में से आठ उम्मीदवारों के पास एक करोड़ रूपए से ज्यादा की संपत्ति है। भाजपा के 25 में से एक, कांग्रेस के चार में से एक, एआईएफबी के चार में से एक, माकपा के आठ में से एक, और निर्दलीय उम्मीदवारों में 24 में से दो के पास एक करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है।

उसके अनुसार, विश्लेषण में शामिल किए गए 169 उम्मीदवारों में से 33 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट के अनुसार दलगत आधार पर आपराधिक रिकॉर्ड वाले सबसे ज्यादा उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस के हैं। पार्टी के 24 में से नौ प्रत्याशियों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। भाजपा के 25 में से छह, माकपा के आठ में से तीन, एआईएफबी के चार में से दो, कांग्रेस के चार में से एक जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों में 24 में से दो के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।