बीरभूम जिले के शिबपुर गांव में हुए देसी बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।  बम जिस जगह बनाया जा रहा था उस स्थान का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। बीरभूम पुलिस अधिक्षक मुकेश कुमार ने बताया, ‘‘ एक शव बरामद किया गया है। वही एक अन्य व्यक्ति हादसे में घायल हो गया। विस्फोट के कम तीव्रता के होने की आशंका है। उन्होंने बताया, ‘‘ बम बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ सामग्री भी मौके पर बिखरी मिली। हादसे में मारे गए लोगों की सही संख्या का भी अभी पता नहीं चल पाया है। मृतकों और घायलों की पहचान भी अभी नहीं हो पाई है। ’’हादसा जहां हुआ है वह क्षेत्र लोकपुर पुलिस थाने के अंतगर्त आता है।