बंगाल में टीएमसी के एक विधायक ने अपनी हत्या की साजिश की आशंका जताई है। सौकत मोल्ला दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग ईस्ट से विधायक हैं और अपने जिले में पार्टी के कोर्डिनेटर भी हैं। टीएमसी विधायक ने इसके सम्बन्ध में एफआईआर भी दर्ज करवाई है और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जानकारी भी दी है। टीएमसी विधायक को शक है कि आईएसएफ संगठन के लोग उनकी हत्या कर सकते हैं।
टीएमसी विधायक सौकत मोल्ला ने जिबानतला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है और उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों द्वारा साजिश रची जा रही है कि उनकी हत्या की जा सके। उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी हत्या की साजिश रचने वाले सभी लोग जिबानतला गांव के रहने वाले हैं और आईएसएफ से जुड़े हुए हैं।
बता दें कि शनिवार को जीवनतल्ला कॉलेज में विधायक सौकत मोल्ला ने सभी बूथों के अध्यक्षों के साथ बैठक भी की। टीएमसी विधायक ने बैठक के दौरान कहा कि साजिश रचने वालों में ही एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर यह सूचना दी है। वहीं टीएमसी विधायक की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस की तत्परता से असमत शेख नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है। वहीं पुलिस ने असलम और मुजफ्फर नाम के दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। टीएमसी विधायक ने दावा किया है कि जिस असमत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह 1 दर्जन से अधिक लोगों की हत्या का आरोपी है।
बता दें कि टीएमसी के विधायक ने अपने हत्या की साजिश की जानकारी तृणमूल सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्था चटर्जी को भी दे दी है। वहीं इसके संबंध वो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिलकर जानकारी देंगे। बता दें कि सौकत मोल्ला पहले सीपीएम में थे, उसके बाद वह टीएमसी में शामिल हुए थे और 2 बार विधायक भी बन चुके हैं। हाल ही में उन्हें टीएमसी ने दक्षिण 24 परगना जिले का कोर्डिनेटर भी बनाया गया है।