लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। सीबीआई विवाद के बाद धरने पर बैठी सीएम ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए अमित शाह पर तंज कसा है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बंगाल में रैली को लेकर उपजे विवाद के बीच कहा कि हमने तो स्वाइन फ्लू वालों तक को नहीं रोका। जबकि स्वाइन फ्लू एक फैलने वाली बीमारी है। बता दें कि हाल ही में अमित शाह स्वाइन फ्लू के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे।

दरअसल, हाल ही में रैली करने के लिए ममता सरकार ने बीजेपी अध्यक्ष  अमित शाह और फिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकाप्टर को पश्चिम बंगाल में उतरने की अनुमित नहीं दी। जिसके बाद राजनीति तेज हो गई और उन्हें रैली करने की इजाजत दे दी गई थी। इसको लेकर ममता बनर्जी ने बिना अमित शाह का नाम लिए कहा, ‘लोग स्वाइन फ्लू लेकर बंगाल आते हैं। स्वाइन फ्लू एक फैलने वाली बीमारी है फिर भी मैंने आने की इजाजत दी।’

गौरतलब है कि पिछले दिनों अमित शाह को स्वाइन फ्लू हुआ था, जिसके बाद वो एम्स में भर्ती हुए थे। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी बंगाल में मीटिंग कर रही है लेकिन अब कह रही है कि उन्हें इजाजत नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां दो दिन दिन से हूं, यहां भी व्यवस्था करने में समय लगा।’

बता दें कि अमित शाह पर स्वाइन फ्लू को लेकर इसके पहले भी कई बयान आ चुके हैं। कांग्रेस के महासचिव और राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने कहा था कि उनको (शाह) कोई आम बुखार नहीं हुआ है। उनको स्वाइन फ्लू (सुअर का बुखार) हुआ है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हरिप्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा था कि जिस तरह का बेहूदा बयान कांग्रेस के सांसद बीके हरिप्रसाद ने दिया है, यह कांग्रेस के स्तर को दर्शाता है।