Fire in North 24 Parganas: पश्चिम बंगाल के उत्तर परगना 24 में बड़ी घटना सामने आई है। यहां हावड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 की झुग्गी बस्ती में आग लगने से 50 घर जलकर राख हो गए। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना अब तक नहीं है।
उत्तर परगना 24 (North Paragana 24) में लगी आग में 50 घर जल गए
उत्तर परगना 24 के हावड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 की झुग्गी बस्ती में लगी आग में 50 घर जल गए। आग पर अब काबू पा लिया गया है। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर प्रशासन की एक टीम पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में लोगों की लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
North Paragana 24 में लगी आग से ट्रेन सेवा बाधित
उत्तर 24 परगना जिले के हावड़ा में रेल लाइन किनारे स्थित रेलवे बस्ती में भीषण आग लग गई जिससे काफी देर तक ट्रेन सेवा बाधित रही है। यह बस्ती हावड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 में स्थित है। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची जिससे आग पर काबू किया गया। घटना के कारण ट्रेन का परिचालन भी रोक दिया गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार हावड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 के एस पंप के पीछे रेल लाइन के किनारे स्थित बस्ती में बुधवार रात अचानक आग लग गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन उनके कपड़े, बर्तन और अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग कैसे लगे इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक, आग पहले एक घर में लगी, फिर धीरे-धीरे आग की लपटों ने अन्य घरों को भी अपने चपेट में ले लिया। लोग कुछ कर पाते, तब तक आग चारों तरफ फैल गयी थी।
मुंबई में बिल्डिंग में लगी आग (Fire at One Avignon Park building in Mumbai)
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लोअर परेल एरिया के वन अविघ्ना पार्क बिल्डिंग में आग लग गई। मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंच गईं जिसके बाद आग पर काबू किया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।