पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को घेरते हुए उस पर धर्म को राजनीति के साथ जोड़ राजनीति करने का आरोप लगाया। ममता का कहना है कि बीजेपी ‘जय श्री राम’ के नारे को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है। बता दें कि बीजेपी लगातार ममता बनर्जी पर आरोप लगा रही है कि वह बंगाल में हिंदुओं की बात नहीं करती है और दीदी ‘जय श्री राम’ के नारे की विरोधी है। इस बीच बीजेपी के एक नेता ने ममता को पत्र लिखकर भगवान राम का जाप करने की सलाह भी दी है। उन्होंने ममता को लिखा कि भगवान राम का जाप करने से बुरी आत्माओं के साए से बचा जा सकता है।

ममता बनर्जी ने फेसबुक पोस्ट में लिखी यह बात: ममता बनर्जी ने बीजेपी पर राज्य में बर्बरता और हिंसा के माध्यन से नफरत की विचारधारा फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुझे जय श्रीराम, जय राम जी की, राम नाम सत्य है आदि से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बीजेपी इन नारों का गलत तरीके से इस्तेमाल करके धर्म को राजनीति में मिला रही है। बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कोई किसी को हर बार बेवकूफ नहीं बना सकता। बता दें कि ममता का यह बयान तब सामने आया है, जब उनके काफिले के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर जय श्री राम का नारा लगाया गया था। इसके बाद ममता ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश दिया था।

National Hindi News, 03 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

बीजेपी पर बंगाल में उपद्रव करने का आरोपः ममता बनर्जी ने बीजेपी पर राज्य में उपद्रव मचाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि बंगाल शुरू से सद्भाव, प्रगति और कल की सोच रखता है। ऐसे में बीजेपी अपनी गलत राजनीति के कारण बंगाल में उपद्रव कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राम मोहन रॉय से लेकर विद्यासागर तक सभी ने समाज में बड़े बदलाव किए हैं। ऐसे में देश की बड़ी पार्टी अपनी राजनीति जमाने के लिए धर्म का गलत सहारा ले रही है।

Bihar News Today, 03 June 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

बीजेपी नेताओं का बयानः बीजेपी नेता व दिल्ली भाजपा इकाई में प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर उपहार के तौर पर ऑनलाइन भगवान राम नाम मंत्र का भेंट देने की बात कही है। कपूर ने कहा कि बुरी आत्माओं का साया उन पर इस तरह सवार है कि वह जय श्री राम सुनते ही चिल्ला उठती हैं। ऐसे में वह यह मंत्र भेंट कर रहे हैं, जिससे ममता बनर्जी सही मन से जनता की सेवा कर सकें। बता दें कि बीजेपी के तेजिंदरपाल सिंह बग्गा और भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने सीएम ममता को 25 लाख पोस्टकार्ड भेजने का भी दावा किया है।