शहर की एक ट्रेन में कथित रूप से ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने से कथित रूप से इनकार करने पर ट्रेन से धकेल दिए जाने पर घायल हुए तीन लोगों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुआवजा देने की घोषणा की। शहर में एक चलती ट्रेन से मदरसा शिक्षक और दो अन्य को कथित रूप से धक्का दे दिया गया था।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया मुआवजे का ऐलानःबनर्जी ने पत्रकारों को बताया, ‘‘मैंने पीड़ितों से बात की है और तीनों के लिए 50-50 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। हमलोग ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं और मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। हम राज्य में ऐसी चीजें नहीं होने देंगे।’’

National Hindi News, 27 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

क्या कहा पीड़ित नेः  घटना में मामूली रूप से जख्मी हुए हाफिज मोहम्मद शाहरुख हलदर ने कहा, ‘‘कुछ लोगों के समूह ने मुझ पर और दो अन्य पर हमला किया। हम लोगों को पीटा गया और फिर हम सभी को पार्क सर्कस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया।’’ बनर्जी ने भाटपाड़ा राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों के लिए भी मुआवजे की घोषणा की। बता दें कि हाफिज मोहम्मद ट्रेन से हुगली जा रहे थे। इस दौरान ट्रेन कोच में मौजूद कुछ लोगों के समूह ने उनसे जय श्री राम नारे लगाने के लिए कहा। जब उन्होंने इनकार किया तो उन्होंने हाफिज और दो अन्य लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी और ट्रेन से बाहर फेंक दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि हाल ही में झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में तबरेज अंसारी नाम के एक शख्स की चोरी के आरोप में बेरहमी से पिटाई की गई, और उससे जबरन ‘जय श्रीराम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगवाए गए थे।