पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के अपने दौरे के दौरान गुरुवार (14 जुलाई 2022) को दार्जिलिंग में थीं। यहां वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं तो उन्होंने एक लोकल मोमो स्टॉल पर मोमोज बनाने में हाथ आजमाया। सीएम बनर्जी ने जब स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ बातचीत की तो उन महिलाओं ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री जी मोमोज बनाएं। इस पर उत्साहित ममता बनर्जी ने अपनी कुकिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया और अपने हाथों से मोमोज बनाए।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मॉर्निंग वॉक पर ठंड से बचने के लिए मोजे और शॉल पहनकर निकलीं थीं। सोशल मीडिया पर मोमोज बनाती ममता बनर्जी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देख सकते हैं कि दार्जिलिंग की एक स्थानीय मोमोज स्टाल पर पहले से दो महिलाएं मौजूद हैं और मोमोज तैयार कर रही हैं। ठीक इसी दौरान ममता बनर्जी भी वहीं पहुंच जाती हैं और मोमोज बनाने में मदद करने लगती हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि ममता बनर्जी बहुत ही कुशलता से दोनों हाथों से मोमोज तैयार कर रहीं हैं।
लोगों ने बढ़ाया उत्साह: सामने आए वीडियो में लोगों की भीड़ ने ममता बनर्जी को चारों तरफ से घेर रखा था और उन्हें सही आकार में मोमो बनाने के लिए उत्साहित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि यह जरूरी नहीं है कि केवल महिलाएं ही स्वयं सहायता समूहों का गठन करें, बल्कि पुरुष भी ऐसे समूह बना सकते हैं और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार बढ़ाने के लिए जल्द ही पुरुषों के साथ भी स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे।
सोशल मीडिया पर आए तरह-तरह के रिएक्शन: सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। प्राउड सनातनी (@babathe_best123) नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “वह एक कलाकार हैं।” जय हिन्द जय हिन्द की सेना (@D0hfWqTAuMCOiqG) ने लिखा, “वह इसमें अच्छा कर रही हैं। उन्हें यह करना चाहिए।” एक ट्विटर यूजर (@ThindiPota) ने लिखा, “मोमोता बनर्जी।” राजीव (@rajeevpathak0) ने लिखा, “पाक” कला की तो माहिर है। अब तो सब को पता चल गया है।” आशुतोष अवस्थी (@Ashutos66449290) ने लिखा, ” रिटायरमेंट के बाद की संभावनाओं के लिए अच्छा ऑप्शन है।”
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब ममता बनर्जी ऐसा कुछ काम कर रही हैं। हाल ही में वे एक स्टॉल पर लोगों को पुचका खिलाती नजर आई थीं। इतना ही नहीं, पिछले साल भी सीएम बनर्जी ने दार्जिलिंग दौरे पर लोगों को मोमोज बनाकर खिलाया था।