पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार और भाजपा के बीच तनातनी का माहौल बरकरार है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के केतुग्राम में गुरुवार (30 मई) को उसके एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक 50 वर्षीय सुशील मंडल की हत्या उस समय की गई जब वह गुरुवार शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह मनाने के लिए वे भाजपा के झंडे लगा रहे थे।

अपराधी को पहचानने की कोशिश जारीः केतुग्राम पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया, ‘हम अपराधी को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं।’ वहीं टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ता की मौत में संलिप्तता से साफ इनकार किया है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि वह पूरी तरह जांच किए बिना इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। मामले की जांच जारी है।

National Hindi News, 31 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा ने लगाया आरोपः भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से लोकसभा चुनावों के परिणाम आए हैं उनके समर्थकों पर निरंतर हमले हो रहे हैं। यहीं नहीं भाजपा लंबे समय से तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा के जरिए पश्चिम बंगाल में उनके कार्यकर्ताओं को डराने का आरोप लगाती रही है।

मोदी के शपथग्रहण में नहीं गई ममताः ममता बनर्जी ने बुधवार (29 मई) को मोदी के शपथग्रहण समारोह में जाने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में पिछले 6 साल में चुनावी हिंसा के दौरान राजनीतिक हत्याएं किए जाने के भाजपा के दावे के विरोध में यह फैसला किया।

शपथ समारोह को बताया राजनीतिक फायदाः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘यह समारोह लोकतंत्र का जश्न मनाने का एक अवसर है। राजनीतिक फायदे के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।’ वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि उनके राज्य में कोई राजनीतिक हत्याएं नहीं की गई हैं।