पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक गर्भवती महिला के साथ बलात्कार किया गया। पीड़िता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार की देवरानी हैं। वारदात के दौरान आरोपियों ने पीड़िता के घर पर तोड़-फोड़ भी मचाई। परिजन ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनसे मारपीट की। बाद में यह मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है।
पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस बाबत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडों ने पीड़ित पक्ष के यहां तोड़-फोड़ मचाई और गर्भवती महिला के परिजन से मारपीट की। आरोपियों ने इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार की छह माह की गर्भवती देवरानी से बलात्कार किया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं, पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती है। बीजेपी महासचिव ने सोमवार (30 अप्रैल) को ट्वीट कर घटना के बारे में बताया। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “बंगाल में टीएमसी की गुंडई बढ़ रही है, जिसे बयान करना कठिन है। देर रात बीजेपी उम्मीदवार के घर टीएमसी के गुंडों ने तोड़-फोड़ व मारपीट की।”
1/3
TMC के गुंडे, दिन-ब-दिन, #WestBengal में एक के बाद एक ऐसे नृशंस अपराध कर रहें हैं,जिन्हें बयां कर पाना भी मुश्किल है…कल देर रात,नादिया दक्षिण जिले में BJP की एक महिला उम्मीदवार के घर में TMC के गुंडों ने तोड़-फोड़ मचाई व उनके परिवारजनों के साथ क्रूरता के साथ मार-पीट की… pic.twitter.com/8587RZA5ut
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) April 30, 2018
घटना के दौरान पीड़िता घर पर अकेली थी। विजयवर्गीय ने इस बाबत दूसरे ट्वीट में कहा, “दरिंदों ने छह माह की गर्भवती देवरानी (बीजेपी उम्मीदवार) से बलात्कार किया। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। अस्पताल में भी उसका इलाज न हुआ।”
2/3
TMC के निर्दयी गुंडे यहीं नहीं रुके, उम्मीदवार के घर पर न होने की स्थिति में,उन दरिंदो ने बड़ी बेरहमी के साथ, उनकी देवरानी का बलात्कार किया,जो 6 माह के गर्भ से थीं…पुलिस ने अब तक दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की है,सरकारी अस्पताल ने भी पीड़ित महिला का इलाज तक नहीं किया…
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) April 30, 2018
अंतिम ट्वीट में उन्होंने पीड़िता के बच्चे के न बचने की आशंका जताई। ऐसे में, उन्होंने सीधे तौर पर सीएम पर निशाना साधा और कहा कि महिला सीएम को जीत की हवस है। पंचायत चुनाव जीतने के लिए उनकी पार्टी के गुंडे महिलाओं का बलात्कार कर रहे हैं। सीएम को प्रदेश की महिलाएं माफ नहीं करेंगी।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में एक, तीन और पांच मई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है, जबकि इसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख नौ अप्रैल थी।
3/3
इसके बाद उन्हे कोलकाता के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है,उनके बच्चे के बचने की संभावना ना के बराबर है।
महिला CM को जीत की इतनी हवस है,कि उनकी पार्टी के गुंडे,पंचायत चुनाव जीतने के लिए,महिलाओं के साथ बलात्कार तक कर रहे हैै…
ममता जी!प्रदेश की महिलाएं कभी माफ़ नहीं करेंगी।— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) April 30, 2018