पश्चिम बंगाल में तमाम कोशिशों के बाद भी चुनावी हिंसा पर लगाम नहीं कसी जा सकी है। इसके चलते वहां पर अक्सर चुनाव प्रचार, मतदान या मतगणना के दौरान हिंसक घटनाएं होने लगती हैं। मंगलवार सुबह आसनसोल लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल की गाड़ी पर कथित तौर पर पथराव किया गया, जिससे इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया। इसको लेकर भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है। दोनों पक्ष अपने को पाक साफ बताते हुए एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं।
बाबुल सुप्रियो के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने आसनसोल के सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि बालीगंज का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी का पिछले साल निधन हो गया था। इन कारणों से रिक्त हुई दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।
आसनसोल और बालीगंज में सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चला। आसनसोल में शाम पांच बजे तक 64.3 फीसदी मतदान हुआ, जबकि बालीगंज विधानसभा सीट पर 41.10 फीसदी लोगों ने वोट डाले।
भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया, “बाराबनी में मेरे ‘पोलिंग एजेंट’को एक मतदान केंद्र में दाखिल नहीं होने दिया गया। मेरे वाहन पर हमला किया गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।” वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पॉल और उनके सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश की। तृणमूल के एक नेता ने कहा, “एक उम्मीदवार 20 गाड़ियों के काफिले के साथ कैसे निकल सकता है? वह और उनके सुरक्षा कर्मी इलाके में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे थे।”
दूसरी ओर अग्निमित्रा पॉल पर हुए हमले के बारे में बात करते हुए टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल की कार पर हुए कथित हमले की पुष्टि हुई है या नहीं। इस पर अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “उनसे बोले कि वे मुझे फोन करें, मैं बता दूंगी कि यह सत्यापित है या नहीं।”
आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “मैं यह आरोप नहीं लगा रही हूं कि मेरी कार पर हमला किया गया था, बल्कि यह बता रही हूँ कि मेरी कार पर हमला किया गया था। शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि उन्हें पता नहीं है कि कुछ हुआ या नहीं, घटना हुई या नहीं, ये सत्यापित है या नहीं, ये सब जानने के लिए उनसे मुझे कॉल करने के लिए कहें।”
निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसे मामले से संबंधित शिकायत मिली है। एक अधिकारी ने कहा, “हम इस पर गौर करेंगे।” निर्वाचन आयोग के अनुसार, आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।