पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो चुका है। उस वायरल वीडियो में पंजाब सरकार के तीन मंत्री दिखाई दे रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि तीनों गए जरूर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने थे, लेकिन वे वहां पर अपनी गोवा ट्रिप, क्रूज ट्रिप की बात करते रहे।

विपक्ष ने पंजाब के मंत्रियों को घेरा

अब जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है, लोग तीनों को ही जमकर ट्रोल कर रहे हैं। विपक्ष ने भी इस मुद्दे को उठा आम आदमी पार्टी सरकार को निशाने पर लिया है। अभी तक किसी भी नेता ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जो वीडियो सामने आया है, उसमें हरभजन सिंह ईटीओ के साथ बरिंदर कुमार गोयल और ललिजित भुल्लर दिखाई दे रहे हैं।

लोगों ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

वीडियो के वायरल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित पंजाब के लोग अभी पानी के लिए भीख मांग रहे हैं, लेकिन आप सरकार के इन मंत्रियों को अपनी पुरानी यादें ताजा करने का मौका मिल गया है, ये लोग क्रूस, स्वेडन और गोवा ट्रिप की बात कर रहे हैं, क्या राहत दौरा यह चल रहा है। अब नेता प्रतिपक्ष ने तो इन मंत्रियों को निशाने पर लिया ही, कुछ लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इनकी क्लास लगा दी।

पंजाब में भारी बारिश का दौर

एक शख्स ने लिखा कि ये नेता शर्मसार करने वाले है, पंजाबी कभी भी ऐसे लोगों को माफ नहीं करने वाले। एक दूसरे शख्स ने कहा कि क्रूज के मजे लिए जा रहे हैं, वो भी किन लोगों को दर्द देकर जो जिंदा रहने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। अब जानकारी के लिए बता दें कि इस समय पंजाब के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है, बाढ़ जैसे हालात भी देखने को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- आज का मौसम यहां जानें