देशभर के मैदानी इलाकों में कहीं गर्मी का कहर जारी है तो कहीं राहत की बारिश भी होने लगी है। वहीं पहाड़ों में बारिश मुसीबत बनकर बरसी है। मौसम विभाग ने सोमवार (3 जून) और मंगलवार (4 जून) को देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य और आसपास के प्रायद्वीपीय इलाकों में गर्म हवाओं का प्रकोप बढ़ने की आशंका जताई है। गर्मी का सबसे ज्यादा कहर राजस्थान में देखने को मिला है। राज्य के चूरू में रविवार (2 जून) को अधिकतम तापमान 48.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। देश के कई इलाकों में बारिश भी हुई।
उत्तराखंड में बादल फटने से तबाहीः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई। अल्मोड़ा में बादल फटने से दो लोग लापता हो गए। वहीं चमोली में भी मलबे के अंदर फंसे एक शख्स के शव प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। यहां कई मवेशियों के भी मलबे में बहने की खबर मिली है। स्थानीय लोगों को नदी से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
#WATCH Following heavy rainfall in Almora yesterday, muddy water flows in a seasonal river in Chaubatia. #Uttarakhand pic.twitter.com/MrY2nz0nX1
— ANI (@ANI) June 3, 2019
ओडिशा में 8 की मौतः आंधी-तूफान के चलते राज्य में 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कोरापुट, केंदुझार, जाजपुर और गंजम के दो-दो लोग शामिल हैं। वहीं कोरापुट में दो और ढेंकानाल में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर मिली है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर इमारतों, बिजले के पोल और पेड़ों को नुकसान पहुंचा है।
दिल्ली में थोड़ी राहत लेकिन गर्मी खतरनाकः देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार के 46 डिग्री सेल्सियस के मुताबिक रविवार को पारे ने थोड़ी राहत दी है। सोमवार को भी मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि रात के समय थोड़ी हवाएं चलने से लोगों को राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में धूप से थोड़ी राहत तो मिली है लेकिन बादलों की वजह से गर्मी बरकरार है। सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, वहीं मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को हल्की-फुल्की बारिश होने के भी आसार हैं।
National Hindi News, 03 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
मैदानों में कहीं बारिश, कहीं गर्मीः यूपी में राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाके में रविवार को बारिश हुई तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी रहा। मध्य प्रदेश में भी इंदौर, देवास समेत लगभग पूरे मालवा क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। दोनों राज्यों में अभी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान जताया गया है। हालांकि बाकी के अधिकांश क्षेत्र में गर्म हवाओं से लोगों को खूब परेशानी हुई। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, झारखंड और कर्नाटक के कई हिस्सों में लू का कहर अगले दो दिनों तक जारी रहने का अनुमान जाहिर किया।
Bihar News Today, 03 June 2019: महत्वपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें
महाराष्ट्र में 8 की मौत, 456 बीमारः महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों लू लगने का खतरा बढ़ गया है। राज्य में मौजूदा सीजन में ही गर्मी के चलते होने वाली बीमारियों ने 8 लोगों की जान ले ली। प्रशासन ने लोगों ने तेज धूप में घूमने से बचने की सलाह दी है।