मध्य प्रदेश के अधिकतर स्थानों में पिछले 24 घंटों में जमकर बारिश होने से नदी-नाले उफान पर आ गए जिससे 10 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। बदनावर थाना प्रभारी सी बी सिंह ने बताया कि शुक्रवार (9 अगस्त) शाम को धार जिले के बदनावर में तुषार सोलंकी (10) साइकिल से बलवती नदी पर पुल पार कर रहा था, लेकिन तेज बहाव के कारण वह बह गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उसे कुछ दूरी पर नदी से निकाला और लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मना करने के बावजूद पानी में उतारी मोटरसाइकिलः शुजालपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) विजयशंकर द्विवेदी ने ‘भाषा’ को बताया कि शुजालपुर थाना अंतर्गत ग्राम भीलखेड़ी के निकट नाले पर बनी पुलिया पर वर्षा का पानी तेजी से बह रहा था। उसी दौरान कपिल जाटव (22) एवं रोहित (16) ने ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के रोकने के बावजूद अपनी मोटरसाइकिल पानी में उतार दी। उनकी मोटरसाइकिल तेज पानी के कारण नाले से नीचे गिर गई। उन्होंने कहा कि पुलिसर्किमयों ने रोहित को तो बचा लिया, लेकिन कपिल जाटव तेज पानी में मोटरसाइकिल सहित बह गया। उसे ढूंढ़ा जा रहा है।

नाला पार कर रहे लोग बहेः इनके अलावा, अशोकनगर में मोहरी रोड पर गुरुवार (7 अगस्त) रात 11.30 बजे मगरदा के उफनते नाले को दो मोटरसाइकिल से पार कर रहे तीन व्यक्ति बह गए। इनमें से दो लोग कुछ दूरी तक बहने के बाद किसी तरह से तैरकर नाले से बाहर आ गए, लेकिन मोहरी निवासी महेंद्र सिंह (40) बह गया। उसकी तलाश जारी है।

मौसम विभाग ने जारी की रिपोर्टः मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के तराना में सबसे अधिक 21 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि महेश्वर, कसरावद, भीकनगांव में 19-19 सेंटीमीटर, झाबुआ में 18 सेंटीमीटर, थांदला एवं शाजापुर में 17-17 सेंटीमीटर, ठीकरी, भैंसदेही एवं धार में 16-16 सेंटीमीटर, रायसेन, तेंदुखेडा एवं करेली में 15-15 सेंटीमीटर तथा भोपाल में करीब 10 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के सभी संभागों के जिलों में अधिकतर स्थानों पर वर्षा हुई। पश्चिमी मध्यप्रदेश में मॉनसून अति सक्रिय तथा पूर्वी मध्यप्रदेश में मॉनसून सक्रिय रहा।

National Hindi News, 10 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

भारी बारिश की संभावनाः मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के इंदौर, धार, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, मंदसौर, आगर, राजगढ़, गुना, श्योपुरकलां, सीहोर, होशंगाबाद एवं हरदा जिलों में भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं पर बहुत ज्यादा वर्षा होने की संभावना है।

दक्षिण भारत में भी बारिश का कहर जारीः वहीं दक्षिण भारत में शुक्रवार को भी बारिश का कहर जारी रहा। बारिश के कारण हुए भूस्खलनों और बाढ़ ने पिछले तीन दिन में केरल में 22 लोगों की जान ली है। प्रशासन निचले इलाकों से लोगों को निकाल कर उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में जुटा हुआ है। कर्नाटक में बाढ़ प्रभावित 80 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।

वायुसेना की ली गई मददः वहीं तमिलनाडु ने बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित नीलगिरि जिले में राहत कार्यों के लिए भारतीय वायुसेना से मदद मांगी है। जिले में वर्षा जनित हादसों में पांच लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर नई दिल्ली में कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर मदद मांगी। गौरतलब है कि पिछले ही वर्ष केरल को बाढ़ का ऐसा भयावह रूप देखने को मिला था कि दुनिया स्तब्ध रह गयी थी। उस दौरान राज्य सरकार को राहत एवं बचाव कार्यों में सेना और वायुसेना की मदद लेनी पड़ी थी।

रेल और हवाई यातायात प्रभावितः बारिश के कारण रेल और हवाई यातायात दोनों प्रभावित हैं। रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं जबकि कोच्चि हवाईअड्डे से विमान परिचालन रविवार तक के लिए रोक दिया गया है। कोचिन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ऐप्रन एरिया (विमान पार्किंग) में पानी भरने के कारण पहले विमान परिचालन शुक्रवार (9 अगस्त) रात तक के लिए रोका गया था लेकिन अब यह रविवार (11 अगस्त) दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा। केरल के 14 में से नौ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। इस कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

[bc_video video_id=”5831500733001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

मुख्यमंत्री ने की बैठकः मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को हालात को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिन में बारिश से 22 लोगों की मौत हुई है। रक्षा सूत्रों का कहना है कि मेप्पदी में जमीन धंसने से करीब 150 लोग फंस गए हैं। बचाव अभियान जारी है। कोच्चि में दक्षिण नौसेना कमान का कहना है कि अगर असैन्य हवाईअड्डा लंबे समय तक बंद रहता है तो वह छोटे व्यवसायिक विमानों के लिए अपना हवाईअड्डा खोलेंगे। वहीं अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को होने वाली केरल लोक सेवा आयोग और विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

Bihar News Today, 10 August 2019: बिहार से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें