बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कांग्रेस भी इस समय राज्य में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रही है। राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जिलों में इस यात्रा के जरिए वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं, चुनाव आयोग पर लगातार निशाना साथ रहे हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर अलका लांबा का एक वीडियो वायरल हो चुका है। वायरल वीडियो में अलका लांबा महिलाओं को साड़ी देती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा उनकी तरफ से कई सारी कांग्रेस की टोपियां भी उन्हीं महिलाओं में वितरित की गई हैं। वायरल वीडियो में अलका लांबा कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि अगर आप यह टोपी लगा लेंगे तो राहुल जी अपना काफिला रोक देंगे।
इसके अलावा अलका लांबा ने कांग्रेस का झंडा भी कुछ महिलाओं को दिया और कहा कि जब राहुल गांधी यहां से गुजरे तो वे झंडे को लहरा दें, इससे उनका काफिला वहीं पर रुक जाएगा।
अब सोशल मीडिया पर अलका लांबा का यह वीडियो चर्चा का विषय बन चुका है। कुछ लोगों तो उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं, यहां तक कह रहे हैं कि भीड़ को जुटाने का यह नया जुगाड़ खोज लिया गया है। इस वायरल वीडियो पर अलका लांबा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे राहुल गांधी की यात्रा में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
