Bihar News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से ‘माई बहिन मान योजना’ का जिक्र कर महिला वोटरों को साधने की कोशिश की है। तेजस्वी ने बिहार के नवादा में महिला संवाद कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना को लागू किया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर नवादा में महिला संवाद कार्यक्रम की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारी सरकार बनने पर ‘माई बहिन मान योजना’ लागू करेंगे, जिसके अंतर्गत राज्य की महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह मिलेंगे। इससे नए बिहार के साथ ‘समृद्ध महिला, सुखी महिला’ का सपना भी सच होगा। बिहार के नवनिर्माण की नींव महिलाओं की उन्नति, प्रगति और समृद्धि के बिना अधूरी है।’

इससे पहले भी तेजस्वी यादव ‘माई बहिन मान योजना’ का जिक्र कर चुके हैं। सीएम नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ के शुभारंभ से एक दिन पहले, वरिष्ठ राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने ‘माई बहिन मान योजना’ (एमबीएमवाई) का अनावरण किया था। इसके तहत, आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं और समाज के वंचित वर्गों के लोगों के बैंक खातों में हर महीने 2,500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

तेजस्वी ने इस योजना को महिलाओं को सशक्त बनाने और राज्य भर में ऐसे हर घर में खुशी और सुरक्षा लाने के अपने विजन का हिस्सा बताया। यह घोषणा विभिन्न राज्यों में शुरू की जा रही चुनाव पूर्व कल्याणकारी योजनाओं की लहर के अनुरूप है।

CM रेखा गुप्ता के बाद कौन है दिल्ली का सबसे ताकतवर मंत्री? जानें किसे मिले सबसे ज्यादा विभाग

दरभंगा में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि मैं मिथिला के दरभंगा से ‘माई बहिन मान योजना’ की घोषणा कर रहा हूं। तेजस्वी ने कहा था कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है, तो हम गरीब महिलाओं और वंचित वर्गों के लोगों के खातों में हर महीने 2,500 रुपये ट्रांसफर करेंगे। उन्होंने कहा था कि मैं यह भी घोषणा करता हूं कि यह योजना राज्य में हमारी सरकार बनने के एक महीने के भीतर शुरू और कार्यान्वित कर दी जाएगी।

दिलचस्प बात यह है कि तेजस्वी की MBMY विधानसभा चुनावों से पहले सरकारों द्वारा शुरू की गई ऐसी ही कल्याणकारी योजनाओं की बढ़ती सूची में शामिल हो गई है। इनमें मध्य प्रदेश की ‘लाडली बहना योजना’, महाराष्ट्र की ‘लाडली बहिन योजना’ और झारखंड की ‘मैया सम्मान योजना’ शामिल हैं, जिन्हें उनके संबंधित मुख्यमंत्रियों ने शुरू किया है।

जाहिर तौर पर, तेजस्वी ने राज्य विधानसभा चुनावों से लगभग 10 महीने पहले अपने राजद और अन्य महागठबंधन सहयोगियों को चुनावी मोड में डाल दिया। तेजस्वी ने कहा कि मैं अपनी सभी माताओं और बहनों से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और अपने तेजस्वी को आशीर्वाद दें और सुनिश्चित करें कि यह योजना लागू हो, क्योंकि उनके ‘दुख’ उनके अपने हैं।” उन्होंने कहा कि उनके द्वारा शुरू की गई नई योजना “वैज्ञानिक रूप से शोध की गई है और व्यवहार्य है”।

यह भी पढ़ें-

पैसा दिया बांग्लादेश को, नाम आया भारत का… 21 मिलियन डॉलर के विवाद में ट्रंप की गलती पर क्यों भिड़ीं बीजेपी-कांग्रेस

हाथरस भगदड़ में भोले बाबा को क्लीन चिट, जांच टीम बोली- पुलिस की लापरवाही रही