मंगलवार (14 अक्टूबर 2025) को बीजेपी द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई पहली लिस्ट में वारिसलीगंज विधानसभा सीट से अरुणा देवी के नाम का ऐलान किया गया। अरुणा देवी यहां बीजेपी के टिकट पर पिछले दो चुनाव जीती हैं। वह विवादों में रहने वाले नेता व बाहुबली अखिलेश सिंह की पत्नी हैं। नवादा जिले में आने वाली वारिसलीगंज विधानसभा सीट पर पहले चरण में छह नवंंबर 2025 को वोट डाले जाएंगे।

वारिसलीगंज विधानसभा सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अरुणा देवी का मुकाबला सतीश कुमार से हुआ लेकिन इस बार (बिहार विधानसभा चुनाव 2025) अभी तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ। इसलिए अभी विपक्षी खेमे की तरफ से इस सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में वारिसलीगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी की अरुणा देवी ने कांग्रेस के सतीश कुमार को 9030 वोटों से हराया था। इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी अरुणा देवी को 62,451 वोट मिले थे जबकि महागठबंधन के अरुण कुमार को 53,421 वोट हासिल हुए थे। यहां तीसरे नंंबर पर रहीं निर्दलीय प्रत्याशी आरती सिन्हा ने 39,363 वोट हासिल कर दमदार प्रदर्शन किया था।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीअरुणा देवी62,451
कांग्रेससतीश कुमार53,421
निर्दलीयआरती सिन्हा39,363

वारिसलीगंंज विधानसभा चुनाव परिणाम 2015

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में समीकरण बदले हुए थे। इस चुनाव में बीजेपी और लोजपा के बीच गठबंधन था जबकि जदयू और राजद एक साथ थे। तब बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर अरुणा देवी ने जदयू के प्रदीप कुमार को चुनावी मैदान में 19,527 वोटों से हराया था। वारिसलीगंज चुनाव 2015 में अरुणा देवी को 85,912 वोट जबकि जदयू के प्रदीप कुमार को 66,385 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीअरुणा देवी85,912
जदयूप्रदीप कुमार66,385

2010 में वारिसलीगंज जीती थी जदयू

साल 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के प्रदीप कुमार ने कांग्रेस के टिकट पर लड़ी अरुणा देवी को पांच हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। इस चुनाव में एनडीए के प्रदीप कुमार को 42,381 वोट जबकि कांग्रेस की अरुणा देवी को 36,953 वोट मिले थे। इस चुनाव में राजद और लोजपा का गठबंधन था। वारिसलीगंज सीट पर लोजपा प्रत्याशी अंजनी कुमार को महज 11,181 वोटों से संतोष करना पड़ा।

पार्टीप्रत्याशीवोट
जदयूप्रदीप कुमार42,381
कांग्रेसअरुणा देवी36,953
लोजपाअंजनी कुमार11,181

प्रदीप कुमार और अरुणा देवी वारिसलीगंंज के दिग्गज

इससे पहले वारसलीगंज विधानसभा सीट पर अक्टूबर 2005 में हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने कांग्रेस की अरुणा देवी को करीबी मुकाबले में 555 वोटों से हराया था। इस चुनाव में प्रदीप कुमार को 37,406 वोट मिले थे। बात अगर फरवरी 2005 में हुए विधानसभा चुनाव की करें तो तब लोजपा के टिकट पर लड़ीं अरुणा देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार को 8,716 वोटों से हराया था। चुनाव में अरुणा देवी को 60,999 वोट मिले थे। अरुणा देवी यहां साल 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी जीत चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव में किसे-किसे बनाया उम्मीदवार, यहां देखिए पूरी लिस्ट