केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठन देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिल के विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई संगठन इस विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं। आज इसी के तहत बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग मैदान में विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल ने अपना समर्थन दिया। आरजेडी मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव उनके साथ नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी मौके पर पहुंचे। इस दोनों में मंच भी साझा किया।
मंच से बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वक्फ बिल के खिलाफ सभी को खड़ा होना पड़ेगा। आरजेडी हमेशा से मुस्लिमों के साथ खड़ी रही है। ये बिल लोकतंत्र और भाईचारे को खत्म करने की कोशिश है। इस बिल से देश को तोड़ने की साजिश है। इसके साथ ही तेजस्वी ने इशारे-इशारे में ओवैसी की पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां केवल सत्ता के लिए इसका समर्थन कर रही हैं।
मांझी बोले- लोग कर रहे राजनीति
इस बिल के विरोध में मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि ये बिल दरगाहों और मस्जिदों को खतरे में डालने वाला है। वहीं मुस्लिम संगठन पटना से पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। पटना में मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि बिहार में इसी साल चुनाव होने वाले हैं।
वहीं इस बिल के विरोध में हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी धरने का समर्थन किया। पार्टी के विधायक अख्तरुल ईमान ने गर्दनीबाग में धरना दे रहे मुस्लिम संगठनों का समर्थन किया।
इस विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि ये लोग केवल राजनीति कर रहे हैं। जो लोग धरना दे रहे हैं वो लोग कठमुल्ले हैं और ये सभी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोग हैं। मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश में सभी के लिए सर्वधर्म समभाव की बात करते हैं।
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि इस बिल को लेकर लोग राजनीति कर रहे हैं। लोगों के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है। एक तरह से मानें तो मुसलमानों के बीच जहर पैदा करने की कोशिश की जा रही है। जिनको इससे दिक्कत है वो कोर्ट जाए। जबकि पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने कहा निजी स्वार्थ वाले लोग वक्फ बोर्ड के खिलाफ खड़े हैं। ये मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि अपने लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।