दिल्ली-एनसीआर में हो रही जबरदस्त बारिश के बीच राजधानी के जैतपुर इलाके के हरि नगर में एक इमारत की दीवार ढह गई है। दीवार ढहने से अब तक कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

दीवार गिरने की यह घटना सुबह 9 बजे के आसपास हुई और आठ लोग इसके नीचे दब गए। मलबे के नीचे दबे लोग बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतकों की पहचान रुखसाना (7), हसीना (7), रबीबुल (27), रुबीना (25), सफीकुल (27), मुत्तुस (50) और डॉली (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हसीबुल (25) का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट ऐश्वर्या शर्मा ने बताया, “यहां एक पुराना मंदिर है और उसके बगल में पुरानी झुग्गियां हैं, जहां कबाड़ी रहते हैं। रात भर हुई भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई। मलबे में 8 लोग फंस गए थे जिन्हें बचाकर अस्पताल ले जाया गया… हमने अब इन झुग्गियों को खाली करा दिया है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।”

पिछले महीने दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत ढह गई थी और इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

उड़ानें लेट, सड़कों पर पानी और रेंगती गाड़ियां… दिल्ली में आफत बनी बारिश

झालावाड़ के सरकारी स्कूल में हुआ था हादसा

जुलाई में ही राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की छत गिर गई थी। इसमें 10 बच्चों की मौत हुई थी और कई बच्चे घायल हो गए थे। सवाल इस बात का है कि बारिश के मौसम में लगातार इमारत या दीवार गिरने की घटनाएं क्यों हो रही हैं? अगर इमारतें या कोई दीवार इतनी जर्जर हैं तो नगर पालिका, नगर निगम और बाकी सरकारी एजेंसियों ने समय रहते एक्शन क्यों नहीं लिया?

अगर सरकारी एजेंसियों ने अपना काम जिम्मेदारी से किया होता तो बहुत सारे लोगों को बचाया जा सकता था। राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल में हुए हादसे के बाद बड़े पैमाने पर अभिभावकों का आक्रोश सामने आया था और उन्होंने सरकार के इंतजामों पर सवालिया निशान खड़े किए थे।

दिल्ली में भारी बारिश की वजह से लगा जाम

बताना होगा कि शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई है और इससे कई जगहों पर भारी जल भराव हो गया। रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिचितों के घर जा रहे थे लेकिन उन्हें बारिश और जाम की वजह से जबरदस्त ट्रैफिक का सामना करना पड़ा।

बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर सड़कों के साथ ही अंडरपास में पानी भर गया और कई वाहनों में पानी भर जाने की वजह से वे पानी के बीच ही बंद हो गए और इस वजह से भी लंबा जाम लग गया।