इन दिनों उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गोंडा जिला के भाजपा अध्यक्ष कोतवाली थाना के दारोगा और पुलिसकर्मियों से उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा भाजपा नेता कोतवाली दरोगा को सस्पेंड कराने की धमकी भी दे रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो बीते 3 मार्च का है।
दरअसल 3 मार्च को भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री त्रयंबक त्रिपाठी अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी की भिड़ंत कोतवाली देहात के दरोगा अनुज गुप्ता की बाइक से हो गई। जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। दारोगा अनुज गुप्ता इस दौरान भाजपा नेता को पकड़ कर थाने ले आए। भाजपा नेता को थाने लाने की सूचना जब भाजपा जिला अध्यक्ष सूर्यनारायण तिवारी को लगी तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने ही बना लिया। वीडियो में भाजपा नेता दारोगा को सस्पेंड कराने की भी धमकी दे रहे हैं।
थाने में घुस कर पुलिस वाले को मारते गोंडा के
बीजेपी जिला अध्यक्ष। pic.twitter.com/jKWTzA3bIy— Sachbharatnews (@sachbharatnews) March 5, 2021
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण तिवारी दारोगा अनुज गुप्ता से बात कर रहे थे तो वहां मौजूद एक अन्य दारोगा घीसूराम सरोज ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उनको धक्का दे दिया। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में और हंगामा करना शुरू कर दिया।
हंगामे की सूचना जैसे ही गोंडा के एसपी को मिली तो उन्होंने तुरंत अपर पुलिस अधीक्षक को मौके पर जाने को कहा। बाद में अपर पुलिस अधीक्षक ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत करवाया।
हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष ने दोनों दरोगाओं को निलंबित करने की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मामले की पूरी जांच होने के बाद घटना की विस्तृत रिपोर्ट गोंडा एसपी को सौंपी जाएगी।
