Bihar Labourers In Tamil Nadu: तमिलानाडु में बिहार के दो मजदूरों हत्या और मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को भाजपा ने बिहार विधानसभा में भी उठाया। बीजेपी का आरोप है कि बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट और जानलेवा हमले हो रहे हैं और सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम इस मामले चुप हैं। इसको लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इस मामले को उठाया। उन्होंने सरकार से तुरंत इस मामले का संज्ञान के लिए कहा। भाजपा ने आरोप लगाया कि महागठबंधन की सरकार ‘बिहार के सम्मान की बात’ से कोई सरोकार नहीं रखती।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट करते हुए लिखा, ‘मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है। मैंने बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुभानी ने कहा कि उन्होंने अपने समकक्ष से बात की है। वहीं राज्य के डीजीपी आरएस भट्टी ने भी इस मामले को लेकर तमिलनाडु में अपने समकक्ष से चर्चा की है। मुख्य सचिव ने कहा कि तमिलनाडु के अधिकारियों ने उन्हें बिहार के मजदूरों पर हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
तमिलनाडु में बिहार के मजूदरों की हत्या और मारपीट को लेकर नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो हेडक्वार्टर (NCIBHQ) से मारपीट का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा गया है, ‘ शर्मनाक…यह वीडियो दक्षिण भारत के किसी हिस्से का है। इसमें एक व्यक्ति हिंदी बोलने के कारण उत्तर भारतीयों के साथ ट्रेन में मारपीट कर रहा है।’
बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष धरने पर बैठा हुआ है। ये मुद्दा इसलिए और गरम हो गया है, क्योंकि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तमिलनाडु के सीएम स्टालिन का जन्मदिन मनाकर पटना लौटे। बीजेपी पूछ रही है कि सीएम साहब ये पलायन कब रुकेगा। जिनके पेट का सवाल है वो इस माहौल में भी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी जी बिहार से तमिलनाडु जाते भी हैं तो स्टालिन का केक खाकर लौट आते हैं।
वहीं भानू यादव नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ हमारी लड़ाई इसी बात को लेकर केंद्र और बिहार सरकार से है-हम इनका बिहार में ही सम्मानजनक रोजगार का सिस्टम क्यों नहीं बना सकते ? बिहार के हमारे लोगों को दूसरे राज्यों में मारा जा रहा है, उनको बेइज्ज़त किया जा रहा है । क्या हम बिहारी इसी के लिए बने हैं नीतीश जी और मोदी जी । जय बिहार