उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आरोपी को पकड़ने आई जौनपुर की पुलिस टीम को पीटने की वारदात के बाद पूर्वांचल में पुलिस की पिटाई की एक और घटना सामने आई है। कुशीनगर जिले के तरयासुजान इलाके के सलेमगढ़ बाजार में गुरुवार (31 अक्टूबर) को लूट के आरोपी को पकड़ने गई देवरिया पुलिस की स्वॉट टीम और स्थानीय पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने सिपाहियों को बंधक बनाकर खूब पीटा और उनकी बाइक आग के हवाले कर दी।

देवरिया पुलिस की स्वॉट टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाया: पुलिस को पीटे जाने की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को काबू किया और पुलिसकर्मीयों को बचाया। तरयासुजान थाने की पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ नामजद और दर्जनों अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि देवरिया के बनकटा इलाके में बीते दिनों लूट हुई थी। इस मामले में सलेमगढ़ निवासी अरुण पटेल और विजय पटेल आरोपित हैं। देवरिया पुलिस की स्वॉट टीम दोनों को गिरफ्तार करने के लिए सलेमगढ़ पहुंची थी।

Haryana, Punjab, Chhattisgarh, AP, MP Foundation Day 2019 Live Updates

फायरिंग होने पर और ज्यादा उग्र हो गए ग्रामीण: गिरफ्तारी की खबर मिलने पर रास्ते में ही ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेरकर मारपीट शुरू कर दी। उपद्रव की सूचना पाकर बहादुरपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ ने उन्हें भी पीटा और बाइक में आग लगा दी। पुलिस ने हवाई फायरिंग किया तो ग्रामीण और ज्यादा उग्र हो गए। इसके बाद कई थानों की पुलिस पहुंची तब जाकर आरोपियों के कब्जे से देवरिया पुलिस को बाहर निकाला जा सका।

Hindi News Today, 01 November 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दीवाली के दिन भी ग्रामीणों ने पुलिस को बनाया शिकार: बता दें कि उत्तर प्रदेश में पुलिस के पिटाई की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों ने अपना शिकार बनाया है। दीवाली की शाम पुलिसवालों ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।