मेरठ जिला अधिकारी कार्यालय में पहुंची महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने मुकदमा दर्ज नहीं करने पर दरोगा को जमकर फटकार लगाई। मवाना थाने के दरोगा को लताड़ लगाते हुए सुषमा सिंह ने कहा कि तुम्हारे घर में बेटियां नहीं हैं क्या?

दो दिवसीय दौरे पर मेरठ पहुंची राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बुधवार (3 अगस्त 2022) को जिला अधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई कर रही थीं। इस दौरान मवाना थाना क्षेत्र से एक महिला घरेलू हिंसा के मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराने आई थी। महिला ने आरोप लगाया कि पांच महीने पहले उसके ससुर ने उसके साथ गलत नियत से हमला कर रेप करने की कोशिश की थी। जिसमें मवाना थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। पांच महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

दरोगा को सुनाई जमकर खरी खोटी: महिला ने उपाध्यक्ष सुषमा सिंह से बताया कि महिला ने बताया कि उसके ससुर और पति मवाना होटल में देहव्यापार करते हैं। जिसमें उसके ससुर और पति लड़कियों को सप्लाई कर उसका रेट भी लगाते हैं। इसके बाद मवाना थाने के विवेचना कर रहे दरोगा को सुषमा सिंह ने जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने दरोगा से यह तक कह दिया कि घर में बेटियां नहीं हैं क्या? समाज में रहते हो कि नहीं? सरेआम झूठ बोलते हो? क्या चल रहा है तुम्हें समझ नहीं आता क्या?

आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश: सुषमा सिंह ने दरोगा से कहा, “वो महिलाओं की फोटो भेज रहा है रेट लगा रहा है। तुम्हारी आंखें नहीं हैं, पढ़े-लिखे नहीं हो। समाज में रहते हो? सामाजिक हो? कोई आदमी महिलाओं के रेट लगा रहा है तो वो क्या काम कर रहा है?” उन्होंने दरोगा से कहा, “तुम क्या काम करते हो? इतने दिन से तुमको फुर्सत नहीं मिली? तुम्हें तो सस्पेंड हो जाना चाहिए।” इसके साथ ही सुषमा सिंह ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया और होटल का पता लगाकर उसे सीज करने का आदेश दिया।

पीड़ित महिला ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह को इससे जुड़ी तमाम चैट दिखाई तो वह गुस्से से आगबबूला हो गईं। इसके साथ ही महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने यूपी पुलिस से लापरवाही पर स्पष्टीकरण भी मांग लिया। दरोगा को इस तरह फटकार लगाती सुषमा सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।