विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीणभाई तोगडिया ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाये जाने की मांग करते हुए शुक्रवार को कहा कि जब केंद्र में ‘भाई’ (नरेंद्र मोदी) की सरकार है, तो मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन की जरूरत नहीं है। विहिप के ’धर्म रक्षा निधि अर्पण’ कार्यक्रम मे तोगडिया ने कहा, ‘‘जब तक दिल्ली में भाई की सरकार है, तब तक आंदोलन की बात समाप्त।’’
उन्होंने कहा कि जिस तरह सरदार बल्लभभाई पटेल ने सोमनाथ मंदिर के लिए कानून बनवाया था, राम मंदिर के लिए संसद का संयुक्त सत्र बुलाकर कानून पारित कराया जाए। विहिप प्रमुख ने भरोसा जताया कि मोदी विचारों के पक्के हैं। उनमें श्रद्धा है और वह संसद में कानून बनवाकर मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त करेंगे।
तोगडिया ने सभी राजनीतिक दलों से ऐसे कानून को पारित कराने मे समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘राम मंदिर श्रद्धा का विषय है ना कि चुनावी मु्ददा। कानून बनने का फायदा केवल एक दल को नहीं बल्कि भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा सबको मिलेगा।’’
पठानकोट आतंकी हमले और पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर उन्होंने कहा कि सेना पर हमला ‘युद्ध’ कहा जाता है। अतीत गवाह है कि पाकिस्तान भारत को अपना दुश्मन मानता है। उन्होंने कहा, ‘‘शतु्र को शतु्र मानकर ही रणनीति बनानी चाहिए। व्यक्तिगत स्तर पर दोस्ती चल सकती है लेकिन राष्ट्र जीवन में यह संभव नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुधर गया है, यह तब माना जाएगा जब वह दाऊद इब्राहिम, मौलाना अजहर मसूद, लखवी और हाफिज सईद को भारत के हवाले कर दे।