राजस्थान के नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा)के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की मदद करने का आरोप लगाया। बेनीवाल का कहना है कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व मंत्री यूनुस खान खींवसर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की मदद की है। उन्होंने यह आरोप शुक्रवार (24 अक्टूबर) को लगाया है।
चुनाव हनुमान बेनीवाल के भाई की जीत हुईः बता दें कि खींवसर विधानसभा सीट पर रालोपा ने भाजपा से गठबंधन किया था। गुरुवार (23 अक्टूबर) को घोषित चुनाव परिणाम में इस सीट पर हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार हरेन्द्र मिर्धा को कम अंतर से हराया था। बता दें कि नतीजे के दिन हरेन्द्र मिर्धा ने शुरूआत में अच्छी बढ़त बनाई थी, लेकिन बाद में जाकर उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Hindi News Today, 26 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हनुमान बेनीवाल का आरोप वाला ट्वीटः सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर वसुंधरा राजे और खान पर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को मदद करने का आरोप लगाया और भाजपा नेतृत्व से दोनों पर कार्रवाई करने की मांग की।
लोकसभा चुनाव में भी की थी मददः हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि दोनो नेताओं ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस उम्मीदवार की मदद की थी। नागौर लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का रालोपा के साथ गठबंधन था।
हनुमान बेनीवाल ने सभी बड़े नेताओं को किया टैगः बता दें कि बेनीवाल इस मदद को लेकर इतना भड़के हैं कि वह ट्वीट में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया, और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी टैग किया है। वहीं अभी तक बीजेपी से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।