Vande Bharat Express: देश की सबसे सुपर फास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की अलग-अलग रूट्स पर लॉन्चिंग हो रही है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी-आगरा रूट पर भी वंदे भारत ट्रेन लॉन्च की गई। इस ट्रेन का इटावा में भी स्वागत किया गया और इस दौरान प्लेटफॉर्म पर इतनी अव्यवस्था दिखी कि इस बीच बीजेपी विधायक ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए मुश्किलों में घिर गई और धक्का-मुक्की में वह वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर गिर पड़ीं। हालांकि वह किसी बड़े हादसे का शिकार नहीं हुईं।

दरअसल, सदर विधायक सरिता भदौरिया इटावा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की होड़ में प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गई थी। सदर विधायका सरिता भदौरिया आगरा से वाराणसी नई बंदे भारत ट्रेन को इटावा स्टेशन पर हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में पहुंची थीं। वह प्लेटफार्म पर खड़ी होकर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहीं थीं।

पत्नी से किसी बात को लेकर हो गया झगड़ा, पति ने भेजी लोकेशन और फिर कर ली आत्महत्या

ट्रैक पर गिर पड़ी बीजेपी विधायक

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के दौरान धक्का-मुक्की के समय पैर फिसलने से रेलवे ट्रैक पर सदर विधायका सरिता भदौरिया गिर गई। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में ट्रेन के आगे से ट्रैक से वहां पर मौजूद लोगों ने उठाया। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।

गौरतलब है कि इटावा रेलवे स्टेशन पर वर्तमान समाजवादी पार्टी सांसद जितेंद्र दोहरे, पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया राज्यसभा सांसद गीता शाक्य समेत तमाम सपा-भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे थे और इस दौरान खूब धक्का मुक्की देखने को मिली थी, जिसके चलते बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया रेलवे ट्रैक पर ही गिर पड़ी थीं।

आगरा से वाराणसी के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

बता दें कि आगरा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन आगरा से चलकर शाम 5:05 बजे टूंडला, शाम 6:05 बजे इटावा, 7:50 बजे कानपुर और 11:55 बजे वाराणसी पहुंचने का समय सेट किया है। वहीं वापसी में यह गाड़ी रात 12:30 बजे आगरा के लिए रवाना की जाएगी जो सुबह 8 बजे तक आगरा पहुंचेगी।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगरा से वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन होगा, हालांकि अभी तक इसके लिए शेड्यूल और किराए का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।