उत्तराखंड के रुद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल का मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि शनिवार (12 अक्टूबर) को विधायक का एक कथित वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगलते दिखाई दिए हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर सफाई मांगी है। इस वीडियो की तीखी आलोचना भी हो रही है।

विधायक-किसी मुसलमान या मस्जिद के आगे अपना सिर नहीं झुकाताः वीडियो में विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए दिखाई दिए हैं। बता दें कि उन्हें यह कहते हुए सुना गया हैं कि उन्हें मुसलमानों के समर्थन की जरूरत नहीं है। ठुकराल ने यह भी कहा कि वह किसी मुसलमान या मस्जिद के आगे अपना सिर नहीं झुकाते हैं। विधायक ने आगे कहा कि वह रोजा-इफ्तार के लिए किसी मुसलमान के घर भी नहीं जाते हैं।

National Hindi News, 13 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

‘मुसलमानों को बताया देशद्रोही’: बता दें कि वीडियो में ठुकराल ने मुस्लिमों को ‘देशद्रोही’ बताया है। इसके अलावा उन्होंने वीडियो में और भी बातें बोली हैं। ठुकराल की टिप्पणी से दूरी बनाते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने बयान जारी कर विधायक के विचारों को निजी बताया है। इस पर उन्होंने कहा कि इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।

पार्टी ने नोटिस जारी सफाई मांगीः मामले में अजय भट्ट ने कहा, ‘भाजपा का विश्वास ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय पर है।’ बता दें कि भट्ट के निर्देश पर प्रदेश भाजपा महासचिव अनिल गोयल ने ठुकराल को नोटिस जारी करके उनके आचरण के बारे में सफाई मांगी है। गौरतलब है कि नोटिस में कहा गया है कि अगर ठुकराल एक हफ्ते में स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।