भारी बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही है। 16 जुलाई, शनिवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बारिश और भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। बता दें कि इस रास्ते पर पहाड़ का हिस्सा गिर गया। हालांकि राहत की बात है कि इस दौरान किसी वाहन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

बता दें कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं भूस्खलन के चलते हाईवे पर यातायात बाधित हो गया, कई जगह से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। यह हादसा खनकड़ा के पास हुआ है।

उत्तराखंड में मौसम का हाल: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते अभी कुछ दिन तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून में आज गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। अगर तापमान की बात करें तो देहरादून में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा।

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में जहां बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई राज्य ऐसे में भी हैं जहां बारिश मुसीबत बनकर आई है। इसमें असम, गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण के राज्य भारी बारिश से त्रस्त हैं। लेकिन दिल्ली, यूपी, बिहार में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 24 घंटे में बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़, यूपी, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब में भारी बारिश होने की संभावना है।

अगले 24 घंटों में यहां हो सकती है बारिश: मौसम की खबर देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट का अनुमान है कि 21 जुलाई से पूरे उत्तर भारत में मानसून अपनी रफ्तार पकड़ेगा। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक में बारिश की आंशका जताई गई है।

वहीं पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, राजस्थान, तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी अगले 24 घंटों में बारिश हो सकती है।