कोरोनावायरस के चलते देशभर में हालात बिगड़े हैं। इस बीच लोगों में केंद्र में सत्तासीन भाजपा और राज्य सरकारों को लेकर गुस्सा पनपा है। इसका असर अब गांवों में भी देखा जा सकता है। उत्तराखंड के हरिद्वार के करीब झबरेड़ा क्षेत्र के एक गांव में तो जब विधायक विकास कार्यों की जानकारी लेने पहुंचे, तो वहां लोगों ने उन पर हमला करते हुए मारपीट तक की चेतावनी दे दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक को ग्रामीणों को समझाते देखा जा सकता है। हालांकि, गांव वाले एक-एक कर के विधायक पर आरोप लगाते दिख रहे हैं।

बताया गया है कि झबरेड़ा विधायक बुधवार को ही भगतोवाली गांव में पीएचसी पर कोरोना टेस्टिंग की जानकारी लेने और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को देखने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ कुछ समर्थक भी थे। हालांकि, ग्रामीणों ने विधायक को देखते ही उनका घेराव कर लिया और जबरदस्त जुबानी हमले शुरू कर दिए। वीडियो में ग्रामीणों ने विधायक पर विकास न कराने का आरोप लगाया।

बहस के दौरान ही गांव के एक व्यक्ति ने विधायक को धमकी भी दे डाली। इस व्यक्ति ने कहा कि हमें आपके पद का सम्मान है। जिस दिन विधायक से हट जाओगे और दोबारा वोट मांगने जाओगे, तो गैलरी में लट्ठ रखा है। ध्यान रखिए इस बात को। सिर्फ आपके पद की गरिमा है। नहीं तो कुछ नहीं हैं आप। आपने कोई काम नहीं किया है।

इस दौरान जब विधायक सफाई में अपने विकास कार्य गिनवाने लगे, तो बाकी लोग उनसे भिड़ गए। कुछ बुजुर्ग भी विधायक से कहने लगे कि उन्होंने कुछ नहीं कराया। लोगों ने यहां तक आरोप लगाए कि गांव में स्वास्थ्य केंद्र पर कोई का व्यवस्था नहीं है और सड़कों के निर्माण का कोई कार्य ही हुआ है। विधायक देशराज कर्णवाल गुस्साए ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास करते रहे, लेकिन ग्रामीण उन पर उपेक्षा का आरोप लगाते रहे।